संभल मस्जिद विवाद: मुस्लिम धर्मगुरु की अपील - अफवाहों पर ध्यान न दें

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 22-11-2024
Sambhal Mosque Dispute: Muslim religious leader's appeal - Don't pay attention to rumours
Sambhal Mosque Dispute: Muslim religious leader's appeal - Don't pay attention to rumours

 

संभल. संभल की शाही जामा मस्जिद के इमाम ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. मुस्लिम धर्मगुरुओं और उलेमाओं ने अपील करते हुए लोगों से शांति के साथ जुमे की नमाज अपने पास की मस्जिदों में अदा करके वापस घरों के लिए लौटने के साथ अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

19 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद पर हुए वाद और सर्वे को देखते हुए शुक्रवार को अदा की जाने वाली जुमे की नमाज को लेकर सम्भल में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. वहीं सम्भल पुलिस प्रशासन ने किसी भी तरह की आशंका और किसी भी तरह के हालात का सामना करने के लिए पूरी तैयारी की है.

संभल के मुस्लिम धर्मगुरु शहर इमाम हजरत मौलाना आफताब हुसैन वारसी ने सभी मुसलमानों से अपने पास की मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि रास्तों में भीड़ न लगाएं व अफवाहों पर ध्यान न देने की भी बात कही है. कानून का पालन करने व अमन व शांति बनाए रखने की अपील की है.वही शाही जामा मस्जिद के सदर ने भी लोगों से अपने पास की मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की है.

जुमे की नमाज से पहले सम्भल के मदरसों के मौलाना ने भी जुमे की नमाज शांति से अदा करने की अपील की है.