आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 1 जुलाई को वीर अब्दुल हमीद पर पुस्तक का करेंगे विमोचन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-06-2024
 Veer Abdul Hamid
Veer Abdul Hamid

 

वाराणसी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को गाजीपुर के धामूपुर गांव में अपने आवास पर परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की जयंती के अवसर पर उन पर एक पुस्तक का विमोचन करेंगे.

कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार सिंह यादव ने कहा कि पिछले साल जुलाई में हथियाराम मठ के अपने दौरे के दौरान भागवत ने गाजीपुर के कई बहादुर शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया था.

उसी कार्यक्रम के दौरान, वीर अब्दुल हामिद के बेटे जैनुल हसन ने आरएसएस प्रमुख को अपने पिता द्वारा लिखी जा रही पुस्तक के बारे में बताया था और अंतिम प्रकाशन के बाद इसे जारी करने का अनुरोध किया था, उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख ने पुस्तक के विमोचन के लिए आने के लिए अपनी सहमति दे दी है. पुस्तक रामचंद्रन श्रीनिवासन द्वारा लिखी गई है और इसका विमोचन 1 जुलाई को महान शहीद की जयंती पर किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें :   हफीज जालंधरी की कविताओं में हिंदू देवता-देवता का महिमामंडन
ये भी पढ़ें :   भारत के टी20 विश्व कप जीतने पर राहुल द्रविड़ की क्यों हो रही तारीफ
ये भी पढ़ें :   भारत के टी20 विश्व कप जीतने पर सभी खुश
ये भी पढ़ें :   वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक साथ कहा ‘गुडबाई टी20’