— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025
उन्हें उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शपथ दिलाई. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
रेखा गुप्ता के साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
बीजेपी विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में रेखा गुप्ता को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया था. इसके बाद उन्होंने देर रात सरकार बनाने का दावा पेश किया.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2025
दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री- देवेंद्र फडणवीस, नायब सिंह सैनी, मोहन यादव और बीजेपी के तमाम बड़े नेता रामलीला मैदान में शामिल हुए.
बीजेपी की रेखा गुप्ता ने 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29,595 वोटों के अंतर से हराया था.
ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और धर्मेंद्र प्रधान के साथ-साथ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (राजस्थान), देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र), कॉनराड संगमा (मेघालय), चंद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश) और प्रमोद सावंत (गोवा) भी मौजूद थे.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 20, 2025
इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (महाराष्ट्र), एकनाथ शिंदे (महाराष्ट्र), पवन कल्याण (आंध्र प्रदेश), विजय कुमार सिन्हा (बिहार) और प्रेम चंद बैरवा (राजस्थान) भी मौजूद थे.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद एनडीए गठबंधन की एक अहम बैठक भी होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.
इंडिया टुडे के सहयोगी चैनल आजतक से बात करते हुए मनोनीत मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा उन्हें इस पद के लिए चुना जाना प्रधानमंत्री के महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण को दर्शाता है.
— ANI (@ANI) February 20, 2025
उन्होंने गुरुवार सुबह कहा, "प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि और महिलाओं के प्रति सकारात्मकता ने इसे संभव बनाया है. मध्यम वर्ग की महिला को इतनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुनना एक बड़ा फैसला है और मैं शीर्ष नेतृत्व को मुझ पर भरोसा करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देती हूं. उन्होंने मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी दी है और मैं इसे पूरी लगन से निभाने के लिए प्रतिबद्ध हूं."
शपथ ग्रहण समारोह से पहले जब पत्रकार उनके आवास के बाहर एकत्र हुए, तो गुप्ता ने यह भी कहा कि "दिल्ली की पिछली भ्रष्ट सरकार को लोगों के एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा." उन्होंने कहा, "मैं उन्हें (केजरीवाल को) उनकी शुभकामनाओं के लिए भी धन्यवाद देना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि हम सभी दिल्ली की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे."