रमिता-अर्जुन और एलावेनिल-संदीप 10 मी. एयर राइफल मिक्स्ड टीम में 6वें और 12वें स्थान पर रहे

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-07-2024
Ramita-Arjun and Elavenil-Sandeep finished 6th and 12th in 10m Air Rifle Mixed Team
Ramita-Arjun and Elavenil-Sandeep finished 6th and 12th in 10m Air Rifle Mixed Team

 

चेटौरौक्स. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए भारत ने क्वालिफाई नहीं किया. इसी के साथ भारत की पहले ही दिन पदक के साथ शुरुआत करने की उम्मीद टूट गई है, क्योंकि निशानेबाजी में भारत की शुरुआत खराब रही.

रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूटा और एलावेनिल वलारिवान-संदीप सिंह की दो जोड़ियां शनिवार को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन राउंड के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं रही.

रमिता और अर्जुन ने 30 शॉट्स की सीरीज में कुल 628.7 का स्कोर किया. दूसरी भारतीय टीम एलावेनिल वलारिवान और संदीप सिंह 626.3 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रही.

चीन, कोरिया, जर्मनी और कजाकिस्तान 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम पदक मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगे.

रैंकिंग में केवल शीर्ष चार टीमें ही पदक राउंड में आगे बढ़ेंगी, जिसमें पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. 

 

ये भी पढ़ें :   ऐतिहासिक सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य उद्घाटन: पीवी सिंधु और शरत कमल ने किया भारत का नेतृत्व

ये भी पढ़ें :   IICC चुनाव : सलमान खुर्शीद मुख्यधारा की राजनीति में क्यों नहीं हैं?
ये भी पढ़ें :   डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और प्रमुख स्वामीजी: आध्यात्मिकता और विज्ञान का अनोखा संगम
ये भी पढ़ें :   एपीजे अब्दुल कलाम: रोजा, नमाज और विज्ञान का अनूठा मेल
ये भी पढ़ें :   कैसे डॉ. कलाम ने मुस्लिम युवाओं को शिक्षा और यूपीएससी की राह दिखाई