राजस्थान: इस मंदिर का पुजारी है मुस्लिम परिवार, होली पर लगेगा बड़ा मेला

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 13-03-2025
The priest of this temple is a Muslim family, a big fair will be held on Holi
The priest of this temple is a Muslim family, a big fair will be held on Holi

 

राजस्थान के मालपुरा ब्लॉक के नगर गांव का 600 साल पुराना चामुंडा माता जी का मंदरि है, होली पर यहां पूरा गांव इकट्ठा होता है. इस मंदिर का मुख्य पुजारी कोई हिंदू नहीं, बल्कि एक मुस्लिम है, जो सांप्रदायिक सौहार्द की सबसे अनूठी मिसाल है.

टोंक के चामुंडा माता जी मंदिर पर होली के दिन अलग उत्साह रहता है. इस मंदिर की पूजा का जिम्मा सैकड़ों सालों से मुस्लिम परिवार के पास है. आवड़ा पंचायत के दाढ़ी मुस्लिम परिवार इस मंदिर की देखरेख करता है.

लोगों का कहना है कि माताजी की सेवा, पूजा और आरती यही परिवार सैकड़ों सालों से करता आ रहा है. ऐसी मान्यता है कि माता रानी भी प्रसन्न हैं और आसपास के ग्रामीण भी खुश हैं. खुद मुस्लिम पुजारी भी अपना नाम शम्भू बताते हैं, वह कहते हैं कि माताजी का आशीर्वाद हमारे 100 लोगों के परिवार पर बना हुआ है. चामुंडा माताजी के मंदिर की पूजा-पाठ से हमारा परिवार पलता है और आसपास के 11 गांवों से हर परिवार हमारे परिवार को 11 किलो अनाज देता है, जिससे हमारा गुजारा होता है.

चामुंडा माता मंदिर की पूजा-अर्चना कब से मुस्लिम परिवार कर रहा है? इस सवाल पर नगर गांव के पूर्व सरपंच रामजी लाल टेलर कहते हैं कि मंदिर तो लगभग 600 साल पुराना है. सैकड़ों सालों से दाढ़ी मुस्लिम परिवार ही इस मंदिर की सेवा और पूजा कर रहा है. 11 गांवों के लोग मंदिर के मुस्लिम पुजारी शम्भू के परिवार को हर साल अनाज देते हैं. उन्हें कभी लगा ही नहीं कि शंभू मुस्लिम है.

चामुंडा माता मंदिर में शाम को आरती  के समय मिले शंकर सिंह कहते हैं कि यह मंदिर जागीरदारों से लेकर आज तक ऐसा ही आस्था का केंद्र है. इस मंदिर का पुजारी मुस्लिम परिवार है. रतन लाल कहते हैं कि माताजी इस परिवार की पूजा से खुश हैं, और हमारे यहां सब कुछ माता जी की कृपा से ही हो रहा है. 

चामुंडा माता का यह मंदिर एक ऊंची पहाड़ी पर मौजूद है, जो कि दूर से ही नजर आता है. होली पर यहां मेला लगता है. मंदिर से लोगों की आस्था के साथ ही चमत्कार भी जुड़े हैं. अकाल पड़ने जैसे कई तरह के संकेत इसी मंदिर से मिलते हैं.