अशफाक कायमखानी / सीकर
राजस्थान की मशहूर शख्सियतों में से एक सीकर निवासी हाजी नूर मोहम्मद पठान नहीं रहे. उनके निधन से राजस्थान के मुस्लिम समाज को गहरा झटका लगा है. उनकी शख्यिसत बेहद दिलचस्प थी.हाजी नूर मोहम्मद पठान सीकरी के इस्लामिया स्कूल के प्रिंसिपल के अलावा सरकारी और गैर सरकारी समारोहों की जान थे.
तकरीबन 86वर्षीय हाजी नूर मोहम्मद पठान राजस्थान के बेस्ट हज ट्रेनर होने के साथ 40साल से अधिक समय तक जिला स्तरीय आयोजित के संचालक रहे. उन्हें बेस्ट शिक्षक के तौर पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है.
हाजी पठान ने जीवन में अनेक आयाम खड़े किए. वह अखबारों में कॉलम लिखा करते थे. उन्हें पुराने डाक टिकट, अखबार, सिक्के व विभिन्न तरह की नायाब वस्तुओं के संकलन का बेहद शौक था. अपने घर को ही प्रदर्शनी बना दिया था, जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते थे.
अच्छी हैंड राइटिंग के धनी पठान ही सरकारी व गैर सरकारी आयोजनों में दिए जाने वाले सर्टिफिकेट पर प्रतिभागियों के नाम लिखा करते थे.मरहूम हाजी नूर मोहम्मद पठान के परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्र व एक पुत्री है. कब्रिस्तान पठानान में उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया.