राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- आतंकवाद को हराने के लिए सभी एकजुट हों

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-04-2025
Rahul Gandhi's big statement, said- everyone should unite to defeat terrorism
Rahul Gandhi's big statement, said- everyone should unite to defeat terrorism

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे का मंसूबा देशवासियों को विभाजित करने और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने का था, ऐसे में जरूरी है कि आतंकवाद को पराजित करने के लिए सभी एकजुट हों.
 
कांग्रेस नेता ने हमले में घायल हुए कुछ लोगों का हाल जाना और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात कर आतंकी हमले के बारे में चर्चा की. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक भयावह त्रासदी है। मैं यहां के हालात जानने और मदद करने आया हूं. जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस हमले की निंदा की है और वे राष्ट्र के साथ हैं. ’’
 
उनका कहना था, ‘‘मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला हूं, अन्य से इसलिए नहीं मिल पाया क्योंकि वे यहां से जा चुके हैं. मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है.’’ राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक का हवाला देते हुए कहा, ‘‘कल हमने सरकार के साथ बैठक की और पूरे विपक्ष ने इस हमले की निंदा की. इसके साथ ही हमने सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई को पूरा समर्थन दिया है.’’
 
उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को विभाजित करने का मंसूबा है, भाई को भाई से लड़ाने की साजिश है. ऐसे में यह जरूरी है कि हर भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों की नापाक कोशिश को विफल करें.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह दुखद है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में हमारे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं. हमें इस वक्त एकजुट होकर आतंकवाद को हराना है. इस घृणित काम से लड़ने और आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए हमें एकजुट और साथ खड़ा होना होगा.’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की. उन्होंने मुझे घटना के बारे में जानकारी दी. मैंने उन दोनों को आश्वस्त किया है कि मैं और हमारी पार्टी उनका पूरा समर्थन करेंगे.’’ राहुल गांधी यहां शुक्रवार सुबह पहुंचे और घायलों का हाल जानने के लिए उन्होंने बादामीबाग छावनी में सेना के ‘92 बेस’ अस्पताल का दौरा किया. दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.