पहलगाम हमले में घायल लोगों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला से भी करेंगे बातचीत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 25-04-2025
Rahul Gandhi reached to meet the injured people of Pahalgam attack, will also talk to Omar Abdullah
Rahul Gandhi reached to meet the injured people of Pahalgam attack, will also talk to Omar Abdullah

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 

Pahalgam Terrorists Attack : पहलगाम आंतकी हमले में मारे गए लोगों की खबर सुनकर पूरा देश दहल गया था. इसी बीच लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में घायलों से मिलने के लिए पहुंचे.
 
 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और उस दौरान कई लोग घायल हो गए थे. इसी बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पहुंचे थे. बता दें कि 22 अप्रैल को हुई घटना में घायल हुए लोगों से जानकारी लेने के लिए राहुल गांधी बादामीबाग छावनी (Badamibagh Cantonment) में सेना के बेस अस्पताल का भी दौरा कर सकते हैं. कांग्रेस के एक नेता बताया कि लोकसभा प्रतिपक्ष नेता व्यापार और पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे.
 
 
उपराज्यपाल और सीएम से करेंगे मुलाकात

इसके अलावा राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी पर्सनली मिलकर आतंकी घटना पर चर्चा करेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी हमले और उसके बाद की स्थिति को देखते हुए कश्मीरियों समेत देश के लोगों के घावों पर मरहम लगाने का संदेश लेकर आए हैं. बता दें कि हमले के बाद गुरुवार को बुलाई गई कांग्रेस कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिकी की यात्रा बीच में ही छोड़ दिया था. दूसरी तरफ केंद्र सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें पार्टियों को इस भयानक आतंकियों हमले के बारे में जानकारी दी गई.