पहलगाम हमले के चलते राहुल गांधी ने अमेरिका दौरा बीच में छोड़ा, कांग्रेस कार्य समिति की आपात बैठक में होंगे शामिल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 23-04-2025
Rahul Gandhi left his US tour midway due to Pahalgam attack, will attend emergency meeting of Congress Working Committee
Rahul Gandhi left his US tour midway due to Pahalgam attack, will attend emergency meeting of Congress Working Committee

 

नई दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए अपना अमेरिका दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है। पार्टी ने जानकारी दी है कि वे गुरुवार सुबह 10:30 बजे दिल्ली में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की आपात बैठक में शामिल होंगे।

राहुल गांधी बीते सप्ताह अमेरिका पहुंचे थे, जहां उनके ब्राउन यूनिवर्सिटी में व्याख्यान सहित कई कार्यक्रम निर्धारित थे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर बताया, “लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिकी यात्रा रद्द कर दी है और वह कल सुबह सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होंगे।”

कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को गंभीरता से लेते हुए यह आपात बैठक बुलाई है।