केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 16-03-2025
Preparations to ban the entry of non-Hindus in Kedarnath
Preparations to ban the entry of non-Hindus in Kedarnath

 

केदारनाथ. केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है. स्थानीय विधायक आशा नौटियाल ने इसकी जानकारी दी है. उनका कहना है कि कुछ गैर हिंदू तत्व केदारनाथ धाम की धार्मिक भव्यता को बिगाड़ने के उद्देश्य से वहां मांस, मछली और मदिरा चढ़ा रहे हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आशा नौटियाल ने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें वहां आने से रोका जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ में बैठक की थी, जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी. इस बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि केदारनाथ धाम को अपवित्र करने का प्रयास करने वाले गैर-हिंदुओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए.

भाजपा विधायक आशा नौटियाल ने बताया कि हमारे प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रशासन, स्थानीय लोगों, व्यापारियों, होटल मालिकों और टेंट व दुकान मालिकों के साथ बैठक की.

इस बैठक में स्थानीय व्यापारियों ने खुले तौर पर कहा कि कुछ गैर-हिंदू लोग क्षेत्र में मांस, शराब और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं लाने में संलिप्त हैं, जिससे केदारनाथ मंदिर की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर में केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने जीत हासिल की थी. केदारनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को कुल 23,814 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18,192 वोट मिले. आशा नौटियाल 5,622 मतों से विजयी रहीं.