प्रयागराज: सड़क दुर्घटना में महामंडलेश्वर अरुण गिरि घायल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 28-12-2024
Prayagraj: Mahamandaleshwar Arun Giri injured in a road accident
Prayagraj: Mahamandaleshwar Arun Giri injured in a road accident

 

प्रयागराज

श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि महाराज शुक्रवार रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. आह्वान अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरि महाराज दिल्ली से इलाहाबाद जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए.

यह घटना शहर से करीब 20 किलोमीटर पहले हुई, जब शुक्रवार रात को लापरवाही से ओवरटेक करने की कोशिश कर रही एक इनोवा गाड़ी से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई. अरुण गिरि को घायल अवस्था में प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ड्राइवर भानु ने कहा, "एक इनोवा सामने से आई और लेन काटते हुए सीधे हमें टक्कर मार दी. महाराज जी की छाती में चोट लगी और मुझे सिर में . हमारी फॉर्च्यूनर आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई." एसआरएन अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज ने कहा, "महाराज जी एक निजी कमरे में निगरानी में हैं.

उनकी हालत स्थिर है. उनका पूरा इलाज किया जा रहा है. पूरी चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है और आचार्य जी को रात भर निगरानी में रखा जाएगा." आह्वान अखाड़े के सचिव गीतानंद गिरि ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा, "आचार्य जी दिल्ली से इलाहाबाद में एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे. दुर्घटना अचानक हुई जब एक इनोवा ने लापरवाही से ओवरटेक किया.शुक्र है कि चोटें जानलेवा नहीं हैं."