अतीक अहमद की संपत्ति का ब्योरा मांगा कमिश्नरेट प्रयागराज ने, नोएडा प्राधिकरण करेगा तलाश

Story by  एटीवी | Published by  rakesh_chaurasia@awazthevoice.in | Date 20-11-2023
Prayagraj Commissionerate asked for details of Atiq Ahmed's property, Noida Authority will search
Prayagraj Commissionerate asked for details of Atiq Ahmed's property, Noida Authority will search

 

नोएडा. उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सरगना अतीक अहमद  की संपत्ति का ब्योरा अब नोएडा प्राधिकरण तलाश करेगा. कमिश्नरेट प्रयागराज ने नोएडा प्राधिकरण को एक पत्र लिखा है, जिसके मुताबिक माफिया सरगना की नोएडा में मौजूद संपत्तियों का ब्योरा जुटाने के लिए कहा गया है.

अतीक अहमद  की करोड़ों की नामी-बेनामी संपत्तियां हैं. पता चला है कि इसकी और इसके परिवार के नाम कई और संपत्तियां नोएडा में भी हैं. इस संपत्ति की तलाश के लिए कमिश्नरेट प्रयागराज की ओर से नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक पत्र भेजा गया है.

इस पर अमल करते हुए एसीईओ संजय खत्री ने प्राधिकरण के सभी विभागों को निर्देशित किया कि सात दिनों के अंदर अतीक अहमद से जुड़ी सभी प्रापॅटी की डिटेल निकाली जाए. इस साल अप्रैल में भाई अशरफ संग अतीक के मारे जाने के बाद अतीक का परिवार इन बची हुई संपत्तियों को मैनेज करने के लिए परेशान है.

पता चला है कि पिछले कुछ समय से परिवार नोएडा की प्रॉपर्टी बेचने की फिराक में है. अतीक के बेटों के दोस्त सौदा तय कर रहे हैं. कई रिश्तेदार भी इसमें लगे हैं. पुलिस अवैध रूप से अर्जित करोड़ों की जमीन की तलाश में है. इस क्रम में पत्र नोएडा प्राधिकरण को भेजा गया. पत्र में स्पष्ट है कि अतीक समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर 14 (आई) एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है.

इस क्रम में अतीक अहमद, अतीक की पत्नी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनम और अतीक के पुत्र अली, उमर, असद, एहजम और आबान की संपत्ति का विवरण तलाशने के लिए कहा गया है. एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि नोएडा में लैंड, ग्रुप हाउसिंग, इंडस्ट्री, कमर्शियल के अधिकारी डीजीएम, एजीएम को पत्र से अवगत करा दिया गया है. विवरण मिलते ही इसकी जानकारी कमिश्नरेट प्रयागराज को दी जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें :  बिहार की चूड़ियों से सज रहीं दुल्हनें
ये भी पढ़ें :   गुलाम मोहम्मद मीर उर्फ मोमा कन्नाः आतंकवाद के सफाए में अहम किरदार