लातूर के कई परिवारों की प्रधानमंत्री आवास योजना ने किस्मत बदली, मिला पक्का मकान

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 07-04-2025
Pradhan Mantri Awas Yojana changed the fate of many families of Latur, got a permanent house
Pradhan Mantri Awas Yojana changed the fate of many families of Latur, got a permanent house

 

लातूर
 
पीएम मोदी की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महाराष्ट्र के लातूर में कई परिवारों को पक्का मकान मिल पाया है. लाभार्थियों ने इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. 
 
लाभार्थी महिला ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पहले मेरा मकान बहुत छोटा था और बारिश के दिनों में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. हालांकि, बाद में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ने के बाद हमारा मकान पक्का बन पाया है. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं, जिनकी वजह से हमें यह सौगात मिली है.
 
लाभार्थी वेंकट ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "पीएम आवास योजना से मेरा मकान पक्का बन पाया है. पहले मेरा घर कच्चा था, लेकिन इस योजना से जुड़ने के बाद दो लाख 40 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिली और हमारा मकान पक्का बन पाया. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं."
 
लाभार्थी जयंत दत्ता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पीएम आवास योजना का लाभ मिलने से पहले मेरा मकान मिट्टी का था. बाद में पीएम आवास योजना से जुड़े और अब हमारा मकान पक्का बन गया है.
 
वहीं, लाभार्थी उमेश पाठक ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला और इसके तहत मेरा कच्चा मकान अब पक्का हो गया है. बारिश के दिनों में बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी. पक्का आवास मिलने से हमारा परिवार काफी खुश है.
 
कॉर्पोरेटर गोपाल धानुरे ने बताया कि लातूर जिले के कई गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. जो कच्चे मकान थे, उन मकानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का बनाया गया है. सभी लोग पक्का मकान मिलने से काफी खुश हैं और वे पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं.