कारगिल विजय दिवस के बीच पीएम मोदी की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 26-07-2024
PM Modi's old photo goes viral on social media amid Kargil Vijay Diwas
PM Modi's old photo goes viral on social media amid Kargil Vijay Diwas

 

नई दिल्ली. कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पूरा देश शहीदों को याद कर रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख के द्रास सेक्टर पहुंचे और शहीदों को नमन किया. इसी बीच 'मोदी आर्काइव' नाम के एक्स सोशल मीडिया अकाउंट से प्रधानमंत्री मोदी की साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान की कुछ पुरानी फोटो शेयर की गई है.  

खास बात ये है कि उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी किसी बड़े पद भी नहीं थे. तब वह भाजपा महासचिव थे और कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों को रसद पहुंचाने के लिए दुश्मन की गोलाबारी का सामना भी किया था. नरेंद्र मोदी उस दिन टाइगर हिल पहुंचे, जिस दिन भारतीय सैनिकों ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया था.

फोटो में देखा जा सकता है कि नरेंद्र मोदी साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान भी सेना के जवानों से मिलने पहुंचे थे और जवानों का हौसला भी बढ़ाया था. वह लगातार युद्ध के दौरान सेना के जवानों के संपर्क में भी रहे और उनसे बातचीत भी करते रहे. उन्होंने सेना के जवानों के साथ फोटो भी खिंचावाई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह फोटो अब वायरल हो रही है.

'मोदी आर्काइव' नाम के एक्स सोशल मीडिया अकाउंट से बताया गया कि आज कारगिल विजय के 25 साल पूरे हो रहे हैं, जो भारत के इतिहास में एक निर्णायक क्षण है. पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में बहुत अंदर तक घुसपैठ की, जिसके कारण भारत को 'ऑपरेशन विजय' शुरू करना पड़ा. भारतीय सेना ने भीषण युद्ध लड़कर भूमि का एक-एक इंच पुनः प्राप्त किया और हमारे राष्ट्र की अखंडता को सुरक्षित रखा.

पोस्ट में आगे बताया गया कि ऐसा ही एक युद्धक्षेत्र टाइगर हिल था, जो एक रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान था, जहां 'ऑपरेशन विजय' की कुछ सबसे भीषण लड़ाइयां हुईं. 4 जुलाई 1999 को एक अथक और खूनी लड़ाई के बाद भारतीय सेना ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया. इस जीत ने 26 जुलाई 1999 को भारतीय क्षेत्र से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने का मार्ग प्रशस्त किया. जैसे-जैसे कारगिल युद्ध आगे बढ़ा, सैनिकों और उनका साथ देने वाले नेताओं की अदम्य हिम्मत की एक और कहानी सामने आई. ऐसे ही एक नेता थे नरेंद्र मोदी.

26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कारगिल में विजयी तिरंगा फहराया था. जिसके बाद से हर साल 26 जुलाई को भारत में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद करते हुए 'कारगिल विजय दिवस' मनाया जाता है. 

 

ये भी पढ़ें :   बस चालक शेख़ शहाबुद्दीन ने सूझबूझ से बचाई 100 से अधिक यात्रियों की जान
ये भी पढ़ें :   मिशन 2036 ओलंपिकः सानिया मिर्जा, एमसी मैरी कॉम ने लविश चौधरी की महत्वाकांक्षी परियोजना को दिया समर्थन
ये भी पढ़ें :   अरबी भाषा के विद्वान की नजर में कांवड़ यात्रा भारतीय धार्मिक विविधता और सामंजस्य का प्रतीक
ये भी पढ़ें :   कारगिल विजय दिवस 2024: भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक