देशभर की दरगाहों पर पढ़ा गया पीएम मोदी का संदेश

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 18-01-2024
PM Modi's message read at dargahs across the country on the call of Syed Salman Chishti
PM Modi's message read at dargahs across the country on the call of Syed Salman Chishti

 

आवाज द वाॅयस / अजमेर

अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 812 वे उर्स के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पत्र पढा गया.साथ ही अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन जनाब सयैद सलमान चिश्ती के आह्वान पर पूरे देश की दरगाहों के खानकाह के द्वारा प्रधानमंत्री का संदेश सुनाया गया.

 गोरखपुर की दरगाह मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर सदर इक़रार अहमद की सरपरस्ती में संदेश को लोगो के बीच पढ़ा गया.अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 812वें उर्स मुबारक के अवसर पर विश्वभर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं.

आस्था, अध्यात्म व ज्ञान की पावन धरा भारत के संतों, पीरों व फकीरों ने अपने जीवन, आदर्शों और विचारों से जन-जन को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है.लोगों में अमन, शांति, सद्भावना व भाईचारे का संदेश देते हुए उन्होंने हमारी सांस्कृतिक एकता को सशक्त किया.

salman chishti

ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने हमारी इस महान परंपरा को और समृद्ध किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में आगे कहा कि गरीब नवाज के मानवता से जुड़े संदेशों और लोक कल्याण की भावना ने दुनियाभर के लोगों को प्रभावित किया है.

 उनके वार्षिक उर्स को हमारी सांस्कृतिक विविधता और मान्यता के उत्सव के रूप में मनाना समाज में आपसी जुड़ाव को और मजबूत करता है. अमृत काल में अपनी गौरवशाली विरासत पर गर्व के साथ हम एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण की ओर अग्रसर हैं.

मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस कर्तव्य काल में देशवासियों की एकता, एकजुटता व सामर्थ्य से राष्ट्र उन्नति की नई ऊंचाइयों को छुएगा.ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह दरगाह के गद्दीनशीन सयैद सलमान चिश्ती के एक ऐलान से देशभर में सभी दरगाहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़ कर करोड़ो लोगो तक को पीएम मोदी का संदेश पहुचाया गया.