पिरान कलियर साहिब दरगाह : बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए मुस्लिमों ने की दुआ, हिंसा को आईएसआई और जमात-ए-इस्लामी की साजिश बताया

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 11-12-2024
Piran Kaliyar Sahib Dargah: Muslims prayed for Bangladeshi Hindus, called the violence a conspiracy of ISI and Jamaat-e-Islami
Piran Kaliyar Sahib Dargah: Muslims prayed for Bangladeshi Hindus, called the violence a conspiracy of ISI and Jamaat-e-Islami

 

हरिद्वार. बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सभी धर्म के लोग एकजुट हो रहे हैं. उत्तराखंड में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है. हरिद्वार स्थित पिरान कलियर साहिब पाक की दरगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चादर चढ़ाई और शांति की दुआ मांगी.

भास्कार की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद मुस्लिम लोगों ने बांग्लादेश सरकार की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी ने एकजुट होकर केंद्र सरकार से बांग्लादेश को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की.

इस दौरान वक्फ के अध्यक्ष शादाब शम्स समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरु शामिल रहे. सभी ने एक होकर बांग्लादेश पर कार्रवाई की मांग की. शादाब शम्स ने कहा बांग्लादेश हिंदुओं पर अत्याचार एक बड़ी साजिश है. इसमें आईएसआई और जमात-ए-इस्लामी की नापाक साजिश शामिल है. इसी कारण बांग्लादेश के लोगों को मजहबी नफरत का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश में मन्दिर तोडे जा रहे हैं और बहन-बेटियों की आबरू भी महफूज नहीं है. वहॉं लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है. आज कलियर साहिब पाक की दरगाह पर जुल्म करने वालों के खिलाफ और मजलूमों के हक के लिए फरियाद करने आए हैं,ताकि उन सभी को न्याय मिल सके.

उन्होंने कहा बंगलादेश के कट्टरपंथी लोगों को ख़ौफ खाना चाहिए, कि वह पाकिस्तान के चक्कर मे पड़ कर लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं. वह सभी ऊपरवाले की सजा को भुगतने के लिए तैयार रहें. कट्टरपंथीयो का हश्र बहुत बुरा होने वाला है. इसी के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरु और मुस्लिम समाज के लोग बंगलादेश के हिन्दुओं के लिए आवाज उठाने आए है,ये दुनिया के लिए बडा संदेश है.

शम्स ने कहा देश पीएम मोदी के मजबूत हाथों में हैं. सरकार इस मामले को लेकर बहुत गंभीर है. विदेश मंत्री,गृह मंत्री और रक्षा मंत्री भी इस मामले पर अपनी बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा अगर बांग्लादेश की समझ ना आया तो उसको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.