पीओके के लोग भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं: सत शर्मा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 22-02-2025
People of PoK want to be part of India: Sat Sharma
People of PoK want to be part of India: Sat Sharma

 

जम्मू. जम्मू और कश्मीर संकल्प दिवस के अवसर पर, केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने दावा किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) के लोग पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करते हैं और भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं. और आज ऐसा माहौल है, जब पीओजेके के लोग खुलकर सामने आएंगे और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी असहमति व्यक्त करेंगे.

सत शर्मा ने कहा, ‘‘31 साल पहले इसी दिन हमारी संसद ने पीओजेके पर ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया था. 90 के दशक में कश्मीर में आतंकवाद अपने चरम पर था. 90 के दशक से ही एक झूठी कहानी गढ़ी गई कि भारतीय सेना कश्मीर के लोगों पर अत्याचार कर रही है और लोगों को आजादी मिलनी चाहिए. 22 फरवरी 1994 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पीओजेके भारत का अभिन्न अंग है. उस समय कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन भाजपा ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया. पीओजेके और गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं.’’

उन्होंने आगे कहा कि संकल्प दिवस पर उन्हें लगता है कि ये सभी हिस्से भारत का हिस्सा होने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संकल्प है कि हम अपने सभी क्षेत्रों को पाकिस्तान के चंगुल से छुड़ाएं. प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करके और सर्जिकल स्ट्राइक करके यह दिखा दिया है कि हम पीछे नहीं हैं और हम चाहते हैं कि वे क्षेत्र भारत का हिस्सा बनें. उस समय भाजपा कांग्रेस के साथ खड़ी थी, लेकिन अब जब प्रधानमंत्री कार्यालय से इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं, तो कांग्रेस के कुछ नेता देश की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए खड़े हैं.’’

उन्होंने आगे दावा किया कि आज पीओजेके के लोग खुलेआम कह रहे हैं कि वे भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा,:ःआप पाकिस्तान में महंगाई और असुरक्षा देख सकते हैं. पूर्व प्रधानमंत्री को जेल में डाल दिया गया है. कई युद्धों में पराजित होने के बाद अब पाकिस्तान अपने आतंकवादियों को यहां भी वही स्थिति पैदा करने के लिए भेजता है, जो पाकिस्तान में है, लेकिन हमारे सुरक्षा बल अपनी चौकियों पर मजबूती से डटे हुए हैं.’’

जम्मू-कश्मीर के बजट पर बोलते हुए सत शर्मा ने कहा, ‘‘केंद्र द्वारा आवंटित धन यहां के लोगों तक पहुंचना चाहिए. हमने अपने विधायकों से कहा है कि हमें बजट सत्र में रचनात्मक और सकारात्मक रूप से भाग लेना चाहिए. यहां की सरकार को संतुलित बजट तैयार करना चाहिए.’’