Patna Mahavir Mandir Trust Secretary Kishore Kunal passes away from cardiac arrest
पटना, बिहार
सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल का रविवार सुबह हृदयाघात से निधन हो गया. रविवार की सुबह कुणाल को हृदयाघात हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, सुबह 8 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को बिहार के हाजीपुर जिले के कोनारा घाट पर दोपहर करीब 2 बजे किया जाएगा.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. चौधरी ने कहा कि उनके निधन से बिहार राज्य को बहुत बड़ी क्षति हुई है. चौधरी ने एक्स पर लिखा, "पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल जी के हृदयाघात से निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. किशोर कुणाल जी ने धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके जाने से बिहार को बहुत बड़ी क्षति हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. ओम शांति." बिहार भाजपा अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी किशोर कुणाल के निधन पर दुख व्यक्त किया.
जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, "उनके (पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल) निधन से बिहार एवं पूरे देश का सनातनी समाज मर्माहत है तथा हम ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं तथा हम पूरे बिहार के लोग उनके निधन की खबर सुनकर मर्माहत हैं." बिहार विधान पार्षद संजय मयूख ने कुणाल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक एवं धार्मिक जगत का एक "चमकता सितारा" चला गया, जिसने न केवल बिहार बल्कि देश में कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. "सामाजिक एवं धार्मिक जगत का एक चमकता सितारा हमारे बीच से चला गया. यह बहुत दुखद है, क्योंकि किशोर कुणाल (पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव) प्रशासनिक सेवा में अधिकारी रहते हुए समाज सेवा से जुड़े थे. बिहार ही नहीं देश के कई क्षेत्रों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हम सभी उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं..." मयूख ने कहा.