वोट बैंक की राजनीति करने वाले दल वक्फ संशोधन बिल को रोक नहीं पाएंगे : केशव प्रसाद

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 17-03-2025
 Keshav Prasad
Keshav Prasad

 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के धरने का समर्थन करने वाले विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले दल वक्फ संशोधन बिल को रोक नहीं पाएंगे.  

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को वक्फ बिल को लेकर पत्रकारों से कहा कि यह बड़ा कदम है. तीन तलाक प्रधानमंत्री मोदी का बहुत बड़ा निर्णय था. इसमें बहुत मुस्लिम महिलाओं को  राहत मिली थी. उसी प्रकार वक्फ संशोधन बिल है. यह जेपीसी के सामने भेजा गया. सभी दलों के सदस्य उसका हिस्सा बने.

उन्होंने कहा कि आज आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं. इसका समर्थन सपा सबसे पहले कर रही है. इसके अलावा कांग्रेस, राजद और टीएमसी भी इसका समर्थन कर रही है. मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले सभी दल इसका समर्थन कर रहे हैं. वोट बैंक की राजनीति करने वाले दल वक्फ संशोधन बिल को रोक नहीं पाएंगे. यह एक्सरसाइज है, जिसका परिणाम उनके पक्ष में नहीं जाएगा.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह बहुत तनाव में हैं. 2027 में तीसरी बार भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी. इनके जो फर्जी पीडीए परिवार डेवलपमेंट एजेंसी चलाते हैं, उसकी हवा निकल चुकी है. छत्रपति शिवाजी, रामजन्मभूमि, महाकुंभ और यूपी में उनकी सरकार के समय दंगे हो रहे थे, उनका इतिहास है जो इस देश के महापुरुषों का सम्मान नहीं करते हैं. उनके बयान ऐसे आते हैं कि उनके दोनों हाथ में लड्डू रहेंगे. 2027 में उनकी साइकिल पंचर होगी और उनकी सैफई के लिए विदाई होगी.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद पैदा करने की फैक्ट्री है. उनकी फैक्ट्री में जितने बम थे, वो अपने आप ही फूटने लगे हैं. हिंदुस्तान को इस फैक्ट्री से आने वाले आतंकियों की वजह से बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. पीएम मोदी ने कल बहुत महत्वपूर्ण बातें की हैं. इससे देश को बहुत लाभ होगा और सार्वजनिक जीवन में लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.