संसद भवन वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना है, बदरुद्दीन अजमल ने किया दावा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 16-10-2024
 Badruddin Ajmal
Badruddin Ajmal

 

गुवाहाटी. एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने बुधवार को यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया कि राष्ट्रीय राजधानी में संसद भवन और उसके आसपास के इलाके वक्फ की संपत्ति पर बने हैं. बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए अजमल ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी में वसंत विहार के आसपास का इलाका और एयरपोर्ट तक वक्फ की संपत्ति पर बना है.

एआईयूडीएफ ने कहा, ‘‘इस बारे में आवाजें उठ रही हैं और दुनिया भर में वक्फ संपत्तियों की एक सूची सामने आई है - संसद भवन, आसपास के इलाके और वसंत विहार के आसपास के इलाके और एयरपोर्ट तक वक्फ की संपत्ति पर बने हैं. लोगों का यह भी कहना है कि एयरपोर्ट वक्फ की संपत्ति पर बना है.’’ अजमल ने कहा, ‘‘बिना अनुमति के वक्फ भूमि का उपयोग करना गलत है.’’

इस बीच, विपक्षी सांसदों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के दौरान संसदीय आचार संहिता के घोर उल्लंघन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. पत्र में विपक्षी सांसदों ने 14 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित समिति की बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल द्वारा संसदीय आचार संहिता और प्रक्रिया के नियमों के कई उल्लंघनों का आरोप लगाया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र में विपक्षी सांसदों ने कहा, ‘‘समिति की कार्यवाही अध्यक्ष जगदंबिका पाल द्वारा पक्षपातपूर्ण तरीके से संचालित की गई थी. अध्यक्ष द्वारा समिति के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए अनवर मणिप्पाडी को दिया गया निमंत्रण समिति के दायरे और अधिकार क्षेत्र में नहीं है.’’

 

ये भी पढ़ें :   केरल की मस्जिद समितियों में महिलाओं को मिला प्रवेश: फातिमा उती का ऐतिहासिक योगदान