Pakistan will not survive now! Ajit Doval and the chiefs of the three armies will hold a high level meeting with the PM
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने के लिए दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग का दौर चल रहा है. आज गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी एक महत्वपूर्ण बैठक लेंगे.
22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पिछले सात दिनों में हाई लेवल बैठकों का ऐसा दौर चल रहा है, जो कुछ बड़े का इशारा कर रहा है. उधर पाकिस्तान का गला सूख रहा है. मंगलवार को एक के बाद एक दो बड़ी बैठकें हुईं. पहली बैठक गृह मंत्रालय में देश की पैरा मिलिट्री चीफ्स की हुई. इसके बाद सभी की नजरें पीएम मोदी के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर टिक गईं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहुंचे. एनएसए अजित डोभाल पहुंचे. सीडीएस अनिल चौहान पहुंचे और तीनों सेनाओं के प्रमुख पहुंचे. पीएम मोदी बोल चुके हैं कि पहलगाम हमले पर पूरे देश का खून खौल रहा है. हमले के ठीक बाद अपने पहले ही ट्वीट में पीएम मोदी साफ कर चुके हैं कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाया जाएगा.
CCS की अहम बैठक में ये बड़े चहरे शामिल
मंगलवार दोपहर हुई गृह मंत्रालय की बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, BSF, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक शामिल हुए थे. इसके अलावा गृह मंत्रालय की अहम मीटिंग में CRPF, SSB और CISF के सीनियर अफसर भी पहुंचे. गृह मंत्रालय की इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सीसीएस की बैठक लेंगे. बड़ी बात है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दूसरी बार सीसीएस (CCS) की बैठक होगी. सीसीएस बैठक के बाद बुधवार को ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCPA (Cabinet Committee on Political Affairs) की भी बैठक होनी है.
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच करीब 40 मिनट की अहम बैठक हुई. प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री की मुलाकात ऐसे समय हुई, जब इसके कुछ ही देर बाद भारत और फ्रांस के बीच नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन विमानों का सौदा हुआ.
रक्षा मंत्री से मिले CDS चौहान
रविवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. रक्षा मंत्री और जनरल अनिल चौहान की यह मुलाकात भी करीब 40 मिनट तक चली. माना जा रहा है कि इस दौरान आतंकवाद के खात्मे को लेकर जनरल अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री को सैन्य रणनीति और तैयारियों से अवगत कराया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान की यह मुलाकात दिल्ली में रक्षा मंत्री के आवास पर हुई थी. रक्षा तैयारियों को लेकर रविवार को दिल्ली में बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे. रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी गृह मंत्रालय गए थे.