पाकिस्तान ने बारामुल्ला, कुपवाड़ा और अखनूर सेक्टरों में बिना उकसावे के की गोलीबारी, LOC पर तनाव

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 29-04-2025
Pakistan fired without provocation in Baramulla, Kupwara and Akhnoor sectors, tension on LOC
Pakistan fired without provocation in Baramulla, Kupwara and Akhnoor sectors, tension on LOC

 

जम्मू

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. सोमवार रात कुपवाड़ा, बारामुल्ला और अब अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिससे संघर्ष का दायरा जम्मू जिले तक फैल गया है.

यह लगातार पांचवीं रात है जब पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गोलीबारी की गई है. यह घटनाएं ऐसे समय हो रही हैं जब पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है.

रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक, "28 से 29 अप्रैल की रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामुल्ला और अखनूर सेक्टरों में भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की."

प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना ने भी संयम के साथ, परंतु प्रभावी ढंग से जवाब दिया.फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.उल्लेखनीय है कि पहले कुपवाड़ा और बारामुल्ला में गोलीबारी की शुरुआत के बाद पाकिस्तान ने पुंछ और अब अखनूर जैसे नए क्षेत्रों को भी संघर्ष विराम उल्लंघन के दायरे में ले लिया है.

यह स्थिति सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है.