दिल्ली में 20 से अधिक अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 12-03-2025
Over 20 illegal Bangladeshi nationals arrested in Delhi
Over 20 illegal Bangladeshi nationals arrested in Delhi

 

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रहे 20 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. विवरण के अनुसार, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण दिल्ली जिलों में किए गए समन्वित अभियान के दौरान गिरफ्तारियां की गईं.

अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति बिना वैध दस्तावेजों के देश में घुस आए थे और अवैध रूप से रह रहे थे. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान उनके कब्जे से कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए.

यह घटना मंगलवार को पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाकों में रहने वाले तीन अनधिकृत बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लेने के बाद हुई है. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने बताया, ‘‘विशेष अभियान के तहत हाल ही में विदेशी प्रकोष्ठ ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासन के बाद अवैध रूप से भारत में फिर से प्रवेश करने के आरोप में पकड़ा था.’’

अधिकारी ने आगे बताया कि यह पहल दिल्ली पुलिस आयुक्त के निर्देशों के बाद की गई है, ताकि सुरक्षा को मजबूत किया जा सके और अनधिकृत आव्रजन से जुड़ी गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. डीसीपी ने बताया कि 10 मार्च को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने पीवीसी मार्केट मुंडका, बाबा हरिदास कॉलोनी, सुल्तान पुरी, बेनीवाल लोहा मंडी, इंद्र झील और हनुमान मंदिर कमरुद्दीन नगर समेत कई इलाकों में छापेमारी की.

11 मार्च को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में आव्रजन और विदेशी विधेयक 2025 पेश किया. इस विधेयक का उद्देश्य भारत के आव्रजन कानूनों को आधुनिक बनाना और उन्हें मजबूत बनाना है. यह विधेयक केंद्र सरकार को भारत में प्रवेश करने और यहां से जाने वाले व्यक्तियों के संबंध में पासपोर्ट या अन्य यात्रा दस्तावेजों की आवश्यकता तथा विदेशियों से संबंधित मामलों को विनियमित करने के लिए कुछ शक्तियां प्रदान करता है, जिसमें वीजा और पंजीकरण की आवश्यकता और उससे संबंधित या उसके आनुषंगिक मामले शामिल हैं.