ओडिशाः राम नवमी पर दिखा सद्भाव, मुस्लिम भाईयों ने किया शोभा यात्रा इस्तकबाल

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 31-03-2023
ओडिशाः राम नवमी पर दिखा सद्भाव, मुस्लिम भाईयों ने किया शोभा यात्रा इस्तकबाल
ओडिशाः राम नवमी पर दिखा सद्भाव, मुस्लिम भाईयों ने किया शोभा यात्रा इस्तकबाल

 

भद्रक. सांप्रदायिक सद्भाव का प्रदर्शन करते हुए मुस्लिम भाईयों ने गुरुवार को ओडिशा के भद्रक क्षेत्र में रामनवमी जुलूस में भाग लिया. मुस्लिम भाईयों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया और हिंदू भाईयों के गले मिलकर राम नवमी की बधाईयां दीं.

भद्रक नगर पालिका के अध्यक्ष, गुलमाकी दलावजी हबीब ने कहा, ‘‘हम यहां शोभा यात्रा का स्वागत करने के लिए हैं. मैं सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं देता हूं. हर कोई खुश है और हम यह त्योहार यहां एक साथ मना रहे हैं.’’ राम नवमी एक हिंदू त्योहार है, जो भगवान विष्णु के सप्तम अवतार प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर मनाया जाता है. यह दिन नौ दिवसीय चैत्र-नवरात्रि उत्सव के समाप्ति का प्रतीक भी है, जो वैदिक माह चैत्र में मनाया जाता है. यह महीना वसंत और गर्मियों के मौसम में आता है.

हालांकि कुछ स्थानों पर दुखद झड़पें भी देखनें को मिली हैं. गुजरात के वड़ोदरा, पश्चिम बंगाल के हावड़ा और मुंबई के मालवानी क्षेत्र सहित जुलूसों के दौरान देश के कुछ स्थानों पर झड़पें देखी गईं.  डीसीपी अजय बंसल ने गुरुवार को कहा, ‘‘मुंबई के मालवानी इलाके में रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस ने इसे संभाला और स्थिति नियंत्रण में है.’’ डीसीपी बंसल ने कहा कि कुछ प्रतिभागियों ने पथराव का आरोप लगाया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई.

वडोदरा के फतेहपुरा इलाके में एक जुलूस के दौरान कथित तौर पर पथराव करने के आरोप में वडोदरा के कम से कम 22 लोगों को पकड़ा गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार को हावड़ा में फ्लैग मार्च किया, जहां रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी. जुलूस के दौरान दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी. आज शुक्रवार के दिन भी बंगाल में दंगाई सड़कों पर उत्पात मचा रहे हैं.

ये भी पढ़ें