नूंह हिंसाः फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

Story by  यूनुस अल्वी | Published by  [email protected] | Date 15-09-2023
Nuh violence: Congress MLA Maman Khan arrested from Firozpur Jhirkar.
Nuh violence: Congress MLA Maman Khan arrested from Firozpur Jhirkar.

 

यूनुस अल्वी / नूंह (हरियाणा)

नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में है. मोनू मानेसर के बाद अब कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया गया है. मामन खान की गिरफ्तारी की जहां फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार ने पुष्टि की है, वहीं इस मामले में कोई कांग्रेस नेता और मामन खान के परिजन बोलने को तैयार नहीं.

बता दें कि  गिरफ्तारी से बचने के लिए खान ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस पर बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई थी. याचिका में खान ने कोर्ट से राज्य सरकार को एक उच्च स्तरीय एसआईटी गठित करने का निर्देश देने की मांग की थी.
 
कांग्रेस विधायक मामन खान ने मांग की थी कि एसआईटी में पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी हों. साथ ही कहा था कि नूंह हिंसा की घटनाओं से संबंधित मामलों को एसआईटी को स्थानांतरित किया जाए. 
 
लेकिन अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं लगाई थी. अब एसआईटी ने मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है. मामन खान की गिरफ्तारी की पुष्टि एसआईटी इंचार्ज एवं फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार ने की है. गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस विधायक को कोर्ट में पेश करेगी.
 
मामन खान पर आरोप है कि नूंह हिंसा में उनका हाथ है. नूंह हिंसा के दौरान विधायक मामन खान मौजूद थे. वहीं प्रदेश के गृह मंत्री ने भी आरोप लगाया था कि मामन खान जहां जहां गए वहीं से हिंसा भड़की.
 
बता दें कि नूंह हिंसा में एक धार्मिक जुलूस के दौरान दर्जों गाड़ियां फूंक दी गई थीं और छह लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों में एक गुरूग्राम का इमाम भी थे, जबकि दो होमगार्ड की भी हत्या कर दी गई थी.