नूंह दंगा: सोहना पीड़ितों को जमीयत उलेमा ने उपलब्ध कराई राहत सामग्री

Story by  यूनुस अल्वी | Published by  [email protected] | Date 20-09-2023
नूंह दंगा: सोहना पीड़ितों को जमीयत उलेमा ने उपलब्ध कराई राहत सामग्री
नूंह दंगा: सोहना पीड़ितों को जमीयत उलेमा ने उपलब्ध कराई राहत सामग्री

 

यूनुस अलवी/नूंह मेवात

नूंह दंगा पीड़ितों के लिए जमीयत उलेमा ए हिंद लगातार हर संभव मदद पहुंचा रहा है. उन्हें घर, दुकान के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. यहां तक कि पकड़े गए बेगुनाहों को मुफ्त में कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए जमीयत उलेमा ए हिंद ने अलग-अलग टीम लगा रखी है. यहां तक कि जेल में बंद बच्चों की जमानत भी कराई गई है.

यह सब जमीयत उलेमा एक हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी और महासचिव जमीयत उलेमा हिंद मौलाना हकीमुद्दीन कासमी और मौलाना याहया करीमी महासचिव मुत्तहिदा पंजाब के आदेश और नेतृत्व में किया जा रहा है. 
 nuh
 
इस क्रम में जमीयत उलामा गुरुग्राम के अध्यक्ष मुफ्ती सलीम कासमी बनारसी की अध्यक्षता में कई संकटग्रस्त 70 परिवारों को राशन,कपड़े व अन्य जरूरी सामान सोहना, मेवात आदि में उपलब्ध कराए गए. नूंह दंगे में कई लोग अपना व्यवसाय खो चुके हैं, उनकी भी सहायता की जा रही है. 
 
nuh
 
पीड़ितों को सहायता पहुंचाने वाले प्रतिनिधिमंडल में  मुफ्ती सलीम कासमी बनारसी,सैयद अली गुरुग्राम और कारी इमरान शाही इमाम गुरुग्राम सिहि,मौलाना साबिर मजाहिरी, हाफिज यामीन अध्यक्ष जमीयत उलेमा सोहना, हाफिज सलीम, कारी जकारिया, अध्यक्ष जमीयत उलेमा भादस आदि शामिल हैं.