यूनुस अलवी/नूंह मेवात
नूंह दंगा पीड़ितों के लिए जमीयत उलेमा ए हिंद लगातार हर संभव मदद पहुंचा रहा है. उन्हें घर, दुकान के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. यहां तक कि पकड़े गए बेगुनाहों को मुफ्त में कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए जमीयत उलेमा ए हिंद ने अलग-अलग टीम लगा रखी है. यहां तक कि जेल में बंद बच्चों की जमानत भी कराई गई है.
यह सब जमीयत उलेमा एक हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी और महासचिव जमीयत उलेमा हिंद मौलाना हकीमुद्दीन कासमी और मौलाना याहया करीमी महासचिव मुत्तहिदा पंजाब के आदेश और नेतृत्व में किया जा रहा है.
इस क्रम में जमीयत उलामा गुरुग्राम के अध्यक्ष मुफ्ती सलीम कासमी बनारसी की अध्यक्षता में कई संकटग्रस्त 70 परिवारों को राशन,कपड़े व अन्य जरूरी सामान सोहना, मेवात आदि में उपलब्ध कराए गए. नूंह दंगे में कई लोग अपना व्यवसाय खो चुके हैं, उनकी भी सहायता की जा रही है.
पीड़ितों को सहायता पहुंचाने वाले प्रतिनिधिमंडल में मुफ्ती सलीम कासमी बनारसी,सैयद अली गुरुग्राम और कारी इमरान शाही इमाम गुरुग्राम सिहि,मौलाना साबिर मजाहिरी, हाफिज यामीन अध्यक्ष जमीयत उलेमा सोहना, हाफिज सलीम, कारी जकारिया, अध्यक्ष जमीयत उलेमा भादस आदि शामिल हैं.