नूंह : तनाव की आशंका, जलाभिषेक यात्रा से पहले मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं पर रोक

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 21-07-2024
Internet and bulk SMS services banned
Internet and bulk SMS services banned

 

चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने सांप्रदायिक तनाव की आशंका के चलते नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है. यह फैसला ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले लिया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के आदेश के मुताबिक, नूंह में रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक (24 घंटे) इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.

अधिकारियों ने बताया कि यह कदम सोशल मीडिया पर अफवाहों और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है. हालांकि, बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित एसएमएस सेवाओं को इस निलंबन से छूट दी गई है.

आदेश में यह भी कहा गया है कि जिले में तनाव, आंदोलन, और सार्वजनिक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की आशंका है. इस निलंबन का मुख्य उद्देश्य व्हाट्सएप, फेसबुक, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकना है.

नूंह पुलिस ने बताया कि यात्रा को सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 31 जुलाई को नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें दो होमगार्डों की मौत हो गई थी और कई पुलिसकर्मियों समेत 15 अन्य लोग घायल हो गए थे. भीड़ ने पथराव किया था और कारों में आग लगा दी थी. उसी रात, गुरुग्राम में एक मस्जिद पर हमला हुआ था और उसके नायब इमाम की हत्या कर दी गई थी.