नागालैंड चुनाव: एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन की जोरदार वापसी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-03-2023
नागालैंड चुनाव: एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन की जोरदार वापसी
नागालैंड चुनाव: एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन की जोरदार वापसी

 

नई दिल्ली. नागालैंड विधान सभा के चुनाव में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन जोरदार और दमदार वापसी करती नजर आ रही है. 60सीटों वाली विधान सभा में 59सीटों पर जारी मतगणना में तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. नागालैंड की जनता ने इस बार एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन के पक्ष में पिछले चुनाव की तुलना में कहीं ज्यादा समर्थन और वोट दिया है.

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, एनडीपीपी 8 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है और 17 पर आगे चल रही है, वहीं भाजपा एक सीट पर चुनाव जीत चुकी है और 11 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा का एक उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है. कुल मिलाकर इस बार एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन के खाते में 38 सीटें जाती नजर आ रही हैं जो 2018 में हुए पिछले विधान सभा चुनाव की तुलना में कहीं ज्यादा है. आपको बता दें कि, गठबंधन में हुए समझौते के तहत मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की पार्टी एनडीपीपी ने 60 में से 40 सीटों पर और भाजपा ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था.