रेखा गुप्ता के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे मुसलमान बोले, भाजपा है अल्पसंख्यक हितैषी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 21-02-2025
Muslims who attended Rekha Gupta's swearing-in ceremony said, BJP is minority friendly
Muslims who attended Rekha Gupta's swearing-in ceremony said, BJP is minority friendly

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली

दिल्ली की 9वीं सीएम के तौर पर रेखा गुप्ता ने गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ ली. भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में आम लोग भी पहुंचे. कुछ लोगों ने  बात की. मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति ने केंद्र की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

दिल्ली की जनता ने जो बहुमत दिया है, उसकी बदौलत आज यहां पर भाजपा की सरकार बनी है. पूरी उम्मीद है कि दिल्ली के अंदर भाजपा सरकार पहले से अच्छा काम करेगी. जीत का श्रेय पूरी तरह से पीएम मोदी को जाता है. जनता पीएम मोदी के नाम पर ही अपना वोट दिया है."
 
एक अन्य युवक ने कहा, "हम पीएम मोदी को 2014 से देख रहे हैं. जब से उनकी सरकार बनी है, उन्होंने सबका साथ और सबका विकास विजन के साथ सरकार चलाई. इतने सालों में पहली बार ऐसी सरकार आई है, जिन्होंने पसमांदा मुसलमानों के बारे में बात की है. भाजपा से पहले मुसलमानों का सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया. हमारा पूरा मुसलमान समाज पीएम मोदी को समर्थन कर रहा है."
 
उन्होंने कहा कि "दिल्ली में भाजपा की जीत का क्रेडिट सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को जाता है. पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रचंड बहुमत दिलाने के लिए दिन-रात काम किया है. भाजपा के अलावा सभी पार्टियों ने मुसलमानों को बरगलाने का काम किया है.
 
उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. लेकिन मोदी सरकार में 40 मुसलमान आईएएस और आईपीएस बने हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के सबसे ज्यादा लाभार्थी मुसलमान और पिछड़े वर्ग के लोग हैं."बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए. समारोह स्थल पर भाजपा के दिग्गज नेता, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता भी शामिल हुए.