अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण से मुस्लिम भी हैं खुश : जफर इस्लाम

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 13-01-2024
 Zafar Islam
Zafar Islam

 

रांची. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण से मुस्लिम समुदाय के लोग भी खुश हैं. इसकी वजह यह है कि इस समुदाय के लोग भी चाहते थे कि विवाद का शांतिपूर्ण हल निकले. कई मुस्लिम और दूसरे धर्मों के लोग भी 22 तारीख को अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.

शनिवार को रांची पहुंचे जफर इस्लाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा के अखिलेश यादव और विपक्ष के कई नेता अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम का न्योता ठुकराकर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. अगर इनकी रामलला में आस्था होती तो इस तरह की राजनीति नहीं करते. इन्हें लगता है कि ऐसा करके वे मुस्लिम समाज का वोट ले लेंगे. सभी लोग जानते हैं कि मुस्लिमों को राम मंदिर के निर्माण से कोई आपत्ति नहीं है. इकबाल अंसारी जैसे लोग भी न्योता पाकर अयोध्या जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हिंदू समाज के लिए आस्था का विषय है. जिनकी भी हिंदू धर्म में आस्था है, उन्हें वहां जाना चाहिए. जफर इस्लाम ने दो शंकराचार्यों द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बारे में विवादित बयान देने पर कहा कि वे इस मामले में कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि मेरी हैसियत नहीं कि किसी धर्मगुरु के बारे में कोई टिप्पणी करूं. 

 

ये भी पढ़ें :  अजमेर दरगाह की मजार से उतरा संदल, जन्नती दरवाजा खुला
ये भी पढ़ें :  महात्मा गांधी अंग्रेजों के विरुद्ध शक्ति के इस्तेमाल के खिलाफ नहीं थेः एनएसए डोभाल
ये भी पढ़ें :  तालीम के लिए जागरूकता का उठाया बीड़ा, मारवाड़ शेख सय्यद मुगल पठान विकास समिति की पहल