मुंबई पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-02-2025
Mumbai Police arrested five Bangladeshi nationals
Mumbai Police arrested five Bangladeshi nationals

 

मुंबई. देश के अलग-अलग राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. महाराष्ट्र के मुंबई में कालाचौकी पुलिस ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से रह रहे थे.  

पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी 13 साल से मुंबई में अवैध रूप से रह रहे थे. पुलिस ने पहले मुंबई के चिंचपोकली इलाके से एक महिला बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ की गई और जांच में अन्य 4 बांग्लादेशी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद सलाम सरदार, सोहाग सफीकुल सरदार उर्फ मोहम्मद सोहाग सफीकुल इस्लाम (28), मोहम्मद शमीम मुराद हसन अली उर्फ समीम मुल्ला (27) और मोहम्मद आलमीन लतीफ मोरोल (29) के रूप में हुई है. फिलहाल, मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

बता दें कि इससे पहले रायपुर पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को मुंबई से गिरफ्तार किया था. तीनों बांग्लादेशी नागरिक भाई थे. वे काफी समय से रायपुर के टिकरापारा में रह रहे थे.

दरअसल, तीनों बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेज बनवाकर रायपुर में कई सालों से रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, वे तीनों बगदाद (इराक) जाने के लिए हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन से मुंबई पहुंचे थे. तीनों के भारत से भागने की सूचना मिलने के बाद रायपुर एटीएस ने मुंबई के नागपाड़ा यूनिट के सहयोग से पायधुनी इलाके से उन्हें पकड़ा था.

तीनों के पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड के साथ बगदाद का वीजा बरामद किया गया था. पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया था कि वे तीनों जियारत के बहाने बगदाद जाकर छिपकर रहने वाले थे और वापस भारत नहीं आने वाले थे.