ईद मिलाद-उल-नबी की छुट्टी की तारीख बदली गई

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-09-2024
Mumbai: Eid Milad-ul-Nabi holiday date changed
Mumbai: Eid Milad-ul-Nabi holiday date changed

 

मुंबई. मुंबई शहर और उपनगरों में ईद मिलाद की छुट्टी 16सितंबर के बजाय 18सितंबर को दी जाएगी. यह आदेश राज्य सरकार की ओर से जारी किया गया है. आपको बता दें कि ईद मिलाद 16सितंबर को है और गणपति वसर्जन 17सितंबर को है. ऐसे में महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नसीम खान ने हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ईद मिलाद 16सितंबर की बजाय 18सितंबर को मनाने की मांग की थी.

इसके पीछे कांग्रेस नेता नसीम खान का तर्क है कि 17सितंबर को गणेश विसर्जन है. दोनों समुदायों के त्योहार अच्छे से संपन्न हुए और आपसी सौहार्द कायम रहा. त्योहार की पवित्रता बनी रहे और हिंदू मुस्लिम भाईचारा बना रहे. इसलिए 16सितंबर की बजाय 18सितंबर को छुट्टी मनाई जानी चाहिए. नसीम खान ने पत्र में लिखा था कि हमने ऑल इंडिया खिलाफत कमेटी की बैठक आयोजित की थी.

बैठक में निर्णय लिया गया कि हजरत मुहम्मद (सल्ल.) की पैदाइश के मौके पर निकलने वाले जुलूस 16सितंबर की बजाय 18सितंबर को निकाले जायेंगे. इससे पहले एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने भी फेसबुक पर एक वीडियो संदेश जारी किया और कहा कि खिलाफत कमेटी द्वारा आयोजित ईद मिलाद जुलूस को लेकर एक बैठक की गई.

इकराम विद्वानों और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी में निर्णय लिया गया कि 17 सितंबर को गणपति विसर्जन भी है और 17 सितंबर को ईद मिलाद भी है, इसलिए अब ईद मिलाद का जुलूस निकाला जाएगा. यह 18 सितंबर को रिलीज होगी. हमारी सरकार से मांग है कि 18 तारीख को छुट्टी घोषित की जाए और मुसलमानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक दिन की छुट्टी घोषित की जाए.

 

ये भी पढ़ें :   वक्फ संशोधन बिल से गरीब मुसलमानों को मिलेगा फायदा: सैयद शहजादी
ये भी पढ़ें :   हिन्दी दिवस पर विशेष: हिन्दी पत्रकारिता और आज का समाज
ये भी पढ़ें :   हिंदी के जानेमाने लेखक, कथाकार असग़र वजाहत
ये भी पढ़ें :   हिंदी दिवसः हिंदी साहित्य के चार स्तंभ
ये भी पढ़ें :   हिन्दी साहित्य में बिहार के मुस्लिम साहित्यकारों का योगदान