नई दिल्ली
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पारित कर दिया गया है. इस बिल पारित होने के बाद एनडीए के सांसद इसे मुस्लिम समाज के कल्याण में एक महत्वपूर्ण कदम बता रहे हैं, तो वहीं विपक्ष वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है. वक्फ बिल के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के सांसदों से आईएएनएस ने बातचीत की.
वक्फ बिल पर उद्धव ठाकरे के स्टैंड पर कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण ने कहा कि वैचारिक रूप से हम लोगों ने बिल को लेकर सदन में अपनी बात रखी है. वक्फ बिल पर केंद्र सरकार की जो मंशा है, वह स्पष्ट नहीं है. बहुत सारे लोगों के चेहरे भी साफ हुए हैं, जो सदन के बाहर कुछ कहते थे और सदन के अंदर उन्होंने कुछ अलग कार्य किया. देश की जनता ने ऐसे लोगों को देखा है और आगामी चुनावों में जनता इन लोगों को जवाब जरूर देगी. उद्धव ठाकरे ने जो स्टैंड लिया, हम उनका स्वागत करते हैं.
वहीं, वक्फ बिल को लेकर विपक्ष की सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि इस देश में पहले ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए हैं, जो गरीब मुसलमानों के बारे में सोच रहे हैं. वक्फ बिल से गरीब मुसलमानों को फायदा होगा. अगर उन्हें गरीब मुसलमानों का हक मारना है, तो वह अपनी बात रखने के लिए कोर्ट जा सकते हैं. लेकिन, मैं जितना समझता हूं कि वक्फ बिल से मुस्लिम समुदाय काफी खुश है.
वक्फ बिल पर उद्धव ठाकरे के स्टैंड पर शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा कि उद्धव ठाकरे का असली चेहरा सामने आया है. वह बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों को भूल बैठे हैं. उद्धव ने अपने मतदाता खो दिए हैं.
वक्फ बिल पर उद्धव ठाकरे के स्टैंड पर कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि हम सभी लोगों का धन्यवाद करेंगे. उद्धव ठाकरे जनता के साथ हैं.
वक्फ बिल के खिलाफ विपक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष का अधिकार है, वह कहीं भी जा सकते हैं. संसद से एक बार जब कानून बन जाता है, तो न्यायालय का कार्य काफी सीमित हो जाता है. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून बनेगा. मैं समझता हूं कि जब बिल को संसद पास कर देती है, तो इसे मानना चाहिए.
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह वक्फ बिल संविधान के विरुद्ध है. अल्पसंख्यकों को इस बिल के माध्यम से डराने का यह एक संदेश है. जो लोग बिल के समर्थन में रहे हैं, उन्हें आगे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
वक्फ बिल के खिलाफ विपक्ष के सुप्रीम कोर्ट जाने पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि बिल असंवैधानिक है और यह हम पहले दिन से कह रहे हैं.