मप्र: मुस्लिम जमात का सदर गिरफ्तार, तलाकशुदा महिला से की थी बेजा हरकत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 12-03-2025
MP: Muslim Jamaat's chief arrested, had misbehaved with a divorced woman
MP: Muslim Jamaat's chief arrested, had misbehaved with a divorced woman

 

बड़वानी. सेंधवा में मुस्लिम जमात के सदर के खिलाफ तलाकशुदा महिला की शिकायत पर यौन उत्पीड़न और धमकाने का मामला दर्ज हुआ है. सदर ने महिला को पैसे देने के एवज में अवांछनीय मांग की थी.

सेंधवा एसडीओपी अजय वाघमारे के अनुसार, निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका की शिकायत पर मुस्लिम जमात के सदर सलीम शेख के विरुद्ध छेड़छाड़, धमकी देने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

एफआईआर के मुताबिक तलाकशुदा महिला दो बच्चों के साथ रहती है और उसे रुपयों की जरूरत थी. उसने करीब एक महीने पहले सदर से निवेदन किया कि उसे जरूरतमंदों के लिए जमा राशि में से पैसा दिया जाए.

इस पर सदर ने बोला था कि वह राशि का इंतजाम करवा देगा. उसके बुलाने पर जब वह बेटे के साथ सदर के घर पहुंची तो उसने छेड़छाड़ की और अवांछनीय मांग की. इस पर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.