मुरादाबाद: सपा विधायक फहीम इरफान ने मुलायम सिंह यादव की याद में बुत बनाने की मांग की

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 12-01-2025
 Faheem Irfan
Faheem Irfan

 

मुरादाबाद. मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक फहीम इरफान ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की याद में सबसे बड़ी प्रतिमा बनाए जाने की मांग की.

विधायक फहीम इरफान ने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव हम सबके दिलों पर राज करते हैं. वो दुनिया से चले गए लेकिन हमारे दिलों में हमेशा जिंदा हैं. उनकी रूहानियत हमेशा हमारे साथ है. मेरे वालिद (पिता) हाजी मोहम्मद इरफान भी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से बेइंतहा मोहब्बत करते रहे हैं. उनका मुलायम सिंह यादव से रिश्ता बहुत गहरा रहा है. हमारी विधानसभा, देश और प्रदेश के सभी लोग नेताजी से मोहब्बत करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि नेताजी को याद करने के लिए हम लोगों की ख्वाहिश है कि बिलारी विधानसभा में उनके नाम पर एक डिग्री कॉलेज या इंटर कॉलेज बन जाए या कोई मेडिकल कॉलेज बन जाए.

सपा विधायक ने आगे कहा कि मैं हमेशा विधानसभा में नेताजी के नाम को बढ़ाने के लिए सवाल उठाता रहा हूं. मैं चाहता हूं कि नेताजी का एक ऐसा स्मारक बने, जो देश की सबसे बड़ी प्रतिमा कहीं लगे तो वो बिलारी में लगे. हम चाहते हैं कि नेताजी और अपने वालिद हाजी मोहम्मद इरफान के नाम से बच्चे और बच्चियों की शादी कराएं.

नेताजी को सम्मान देने के लिए हम उनके जन्म दिवस और निधन दिवस पर खैर के काम करें. नेताजी हमारे लिए वो एक हकीकत हैं जिनके बाद हमने चलना शुरू किया. उन्होंने हमें रास्ता दिखाया और हमें जीने का सलीका सिखाया. नेताजी ने ना जाने कितने लोगों को संवैधानिक दायित्व और संवैधानिक पदों पर पहुंचाया. हम ऐसे प्यारे नेता, धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव को हमेशा याद करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि बिलारी विधानसभा में हम लोग उनके नाम को आगे बढ़ाएं. पूरी विधानसभा के हिंदू और मुसलमान जो उनको याद करते हैं, उनकी याद में कुछ ऐसा बनाने की कोशिश करें जिससे की लोग उनको हमेशा याद रखें.