अरब में नहीं दिखा चांद, भारत में गुरुवार को ईद, जानें दिल्ली-एनसीआर की खास मस्जिदों में क्या है ईद की नमाज का वक्त
Story by ओनिका माहेश्वरी | Published by onikamaheshwari | Date 11-04-2024
Know the timing of Eid prayers in special mosques of Delhi NCR
ओनिका माहेश्वरी/ नईदिल्ली
सऊदी अरब के ऐलान के साथ यह लगभग तय हो गया कि भारत में ईद अब बुधवार को नहीं बल्कि गुरुवार को मनाई जाएगी. सोमवार की रात सऊदी अरब में ईद का चांद नहीं देखा गया. आम तौर से ईद सऊदी अरब के एक दिन बाद भारत में ईद मनाई जाती है. ऐसा होने की उम्मीद बिल्कुल न के बराबर है कि मंगलवार को भारत में चांद देखा जाए और सऊदी अरब के साथ यहां भी ईद का त्योहार मनाया जाए.
बहरहाल, ईद उल फितर का त्योहार इस्लामिक कैलेंडर में 10 वें शव्वाल की पहली तारीख को मनाया जाता है. उल्लास का यह त्योहार पवित्र रमजान महीने के अंत का प्रतीक है. यानी अब रमजान के रोजे नहीं रखने हैं.
ईद के दिन दुनिया के कोने-कोने में अल्लाह का माहौल होता है और अल्लाह का शुक्रिया अदा करने के लिए नमाज की अदायगी होती है. लोग भारी संख्या में ईद की नमाज पढ़ने के लिए अपने अपने ईदगाह या मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं. यहां दिल्ली-एनसीआर की कुछ मस्जिदों के टाइम टेबल पाठकों की सुविधाओं के लिए दिए जा रहे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली ें कई इलाके की मस्जिदों में ईद की नमाज का निर्धारण अलग अलग समय में हुआ है. जामिया की मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 8 बजे पढ़ी जाएगी. इसी तरह हरि मस्जिद में सुबह 7: 15 , जाकिर नगर जामा मस्जिद में 7 बजे और मस्जिद अल इस्लाम में सुबह 7 बजे ईद की नमाज पढ़ी जाएगी.
ओल्ड फरीदाबाद की जुमा मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 7: 30 एवं 8: 30 बजे और गुरुग्राम की ईदगाह में 7: 30 बजे और गुरूग्राम जामा मस्जिद में 9:00 सुबह ईद की नमाज निर्धारित की गई है.गुरुग्राम के सेक्टर 57 में 6 बार नमाज अदा की जाएगी ताकि भीड़-भाड़ से बचा जा सके और अच्छी तरीके से सभी खुदा की बंदगी कर सके पहले नमाज 6:30 बजे दूसरी नमाज 7:00 बजे तीसरी नमाज 7:30 बजे चौथी नमाज 8:00 बजे पांचवी नमाज 8:30 बजे और छठी यानी आखिरी नमाज 9:00 बजे अदा की जाएगी.
साथ ही अंजुमन जमा मस्जिद की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वह कोशिश करें कि अपना वाहन घर पर ही छोड़ कर आए और पब्लिक व्हीकल इस्तेमाल करें ताकि ट्रैफिक जाम जैसी समस्या पैदा ना हो और सभ्यता तरीके से सभी ईद की नमाज में शामिल हो सके.
वही बल्लभगढ़ के ऊंचे गांव में नमाज का वक्त 8:30 बजे रखा गया है और अगर भीड़ ज्यादा होगी तो इसमें और शिफ्ट में भी नमाज कराई जाएगी साथ ही साथ मस्जिद का मिट्टी ने पार्किंग व्यवस्था भी की है, जिसमें गाड़ियों और मोटरबाइक की अलग-अलग कतर रहेगी इससे आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी. मौलाना जमालुद्दीन ने बताया कि इस काम में इलाके की हिंदू भाइयों ने भी मस्जिद कमेटी की मदद की.
रामगढ़ के सभी अंजुमन कमेटी ने ईद के नमाज को लेकर अपने-अपने मस्जिदों का समय निर्धारित कर दिया है. जारी निर्णय के अनुसार गोलपार जमा मस्जिद में सुबह 9 बजे, सौदागर मोहल्ला जमा मस्जिद में सुबह 8.45 बजे, दुसाध मोहल्ला मस्जिद में सुबह 9 बजे, इकरा मस्जिद में सुबह 8.45 बजे, नई सराय मस्जिद में सुबह 9 बजे एवं नई सराय मस्जिद अक्सा में सुबह 8.30 बजे नमाज अदा की जाएगी.हापुड़ ईदगाह पर सुबह 7.45बजे ईद उल फितर की नमाज अदा होगी.इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज सुबह 7.45 बजे होगी.