संसद भवन में मिले पैसे की हो जांच : एसटी हसन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-12-2024
 ST Hasan
ST Hasan

 

मुरादाबाद. मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने संसद भवन में मिली नोटों की गड्डी को लेकर कहा कि इसकी इंक्वायरी होनी चाहिए. डॉक्टर एसटी हसन ने शनिवार को कहा कि संसद भवन में पैसा मिला है, लेक‍िन कितना मिला है, यह तो मुझे पता नहीं, इसकी इंक्वायरी होनी चाहिए.  

उन्होंने कहा कि यह पैसा किसका है और वहां कैसे रखा रह गया. जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. मुरादाबाद में मंदिर के ठीक सामने का घर मुस्लिम को बेच देने पर मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि यह हमारी बदनसीबी है कि राजनीति ने एक दूसरे के दिलों में इस कदर नफरत पैदा कर दी है कि किसी के मकान खरीदने पर परेशानी है. अगर देखा जाए तो नॉनवेज की 60 दुकानें हिंदुओं की हैं. लेक‍िन इश्यू बनाना है, अगर पढ़ा लिखा मुस्लिम परिवार आ गया तो क्‍या द‍िक्‍कत है. इसकी दोषी राजनीति है, आज की राजनीति ह‍िंदू-मुस्लिम की चल रही है. वो एक दूसरे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.

पूर्व सांसद ने कहा कि अल्लाह से दुआ है कि हम लोग आपस में मिल-जुलकर रहें. हमारे देश को किसी की नजर लग गई है. अनेकता में एकता हमारी तहजीब थी, यह सब खत्म होती जा रही है. इसके लिए आज की राजनीति करने वाले जिम्मेदार हैं.