मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी के लिए मेटा ने माफी मांगी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-01-2025
 Mark Zuckerberg
Mark Zuckerberg

 

नई दिल्ली. मार्क जुकरबर्ग ने भारत को लेकर जो टिप्पणी की थी, उसके लिए 'मेटा' ने माफी मांग ली है. आईटी और कम्युनिकेशन मामलों के संसदीय समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी.  

निशिकांत दुबे ने मंगलवार को कहा था कि संसद की संचार और सूचना प्रौद्योगिकी स्थाई समिति ने इस मामले में मेटा को तलब करेगी.

निशिकांत दुबे ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारतीय संसद व सरकार को 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद व जन विश्वास प्राप्त है. मेटा (मेटा इंडिया) के अधिकारी ने आखिर अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगी है. यह जीत भारत के आम नागरिकों की है. नरेंद्र मोदी को जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर दुनिया के सामने देश के सबसे मजबूत नेतृत्व से परिचय करवाया है. अब इस मुद्दे पर हमारे समिति का दायित्व खत्म होता है, अन्य विषयों पर हम इन सोशल प्लेटफ़ॉर्म को भविष्य में बुलाएंगे, क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो."

दरअसल, हाल ही में फेसबुक के फाउंडर और मेटा के सीईओ जुकरबर्ग ने 'जो रोगन पॉडकास्ट' में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने भारत के चुनावों पर एक विवादास्पद टिप्पणी की थी. मेटा के सीईओ ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के बाद भारत समेत दुनिया के कई देशों में चुनाव हुए और कई सरकार हारी हैं, जिसमें भारत भी शामिल है. उन्होंने कहा था कि ये हार दिखाती हैं कि महामारी के बाद लोगों का भरोसा कम हुआ है.

जाहिर है कि भारत की लेकर जुकरबर्ग की ये टिप्पणी गलत है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने भारत में 2024 लोकसभा चुनाव चुनाव जीता और लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है.