भगवान विष्णु , महात्मा बुद्ध और सूफी पीर मंसूर की धरती से विश्व को अमन का संदेश, आज से चार दिवसीय विश्व शांति महोत्सव शुरू

Story by  सेराज अनवर | Published by  [email protected] | Date 17-03-2023
भगवान विष्णु और गौतम बुद्ध की धरती ‘गया’ से विश्व को अमन का संदेश, आज से चार दिवसीय विश्व शांति महोत्सव शुरू
भगवान विष्णु और गौतम बुद्ध की धरती ‘गया’ से विश्व को अमन का संदेश, आज से चार दिवसीय विश्व शांति महोत्सव शुरू

 

सेराज अनवर / पटना

भगवान विष्णु और गौतम बुद्ध की धरती बिहार के गया से आज यानी गुरुवार से चार दिनों तक विश्व को अहिंसा,प्रेम,भाईचारा,धैर्य,संतोष और नैतिक मूल्यों पर आधारित शांति संदेश देने का क्रम शुरू हो गया. अवसर है पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले 16 से 19 मार्च तक चलने वाला चार दिवसीय शांति महोत्सव. इस मौके पर विश्व को शांति संदेश देने के लिए देश-दुनिया के विभिन्न धर्मों के विश्व विख्यात स्कॉलर इकट्ठे हो रहे हैं. कार्यक्रम का आगाज गुरुवार सुबह से हो गया.
 
shanti
 
बिहार के गया का इतिहास रहा है कि जब भी देश-दुनिया में अशांति की स्थिति पैदा होती है, इस धरती से अलग-अलग वक्त में अलग-अलग देवदूतों ने शांति संदेश दिए हैं. इनमें महात्मा बुद्ध, भगवान विष्णु और सूफी पीर मंसूर का नाम उल्लेखनीय है. देश-दुनिया के मौजूदा माहौल को देखते हुए एक बार यही कोशिश की जा रही है.
 
कार्यक्रम की शुरूआत अमन केलिए दौड़े और शांति मार्च से हुई. इसमें प्रशासन,पुलिस, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी और बड़ी तादाद में शहर के शांति प्रिय लोग शामिल हुए.यह शांति मार्च सुबह सात बजे गया के टावर चैक से शुरू होकर जीबी रोड,कचहरी रोड,काशीनाथ मोड़ होते हुए गांधी मैदान में आकर समाप्त हुआ.
 
march
 
धर्म गुरुओं का जमघट

दूसरे दिन विश्व शांति सम्मेलन में सनातन,इस्लाम,बौद्ध, सिख,जैन और ईसाई धर्म के धर्म गुरुओं और स्कॉलरों का जमघट लगेगा. इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर  आचार्य गोस्वामी सुशील, संपूर्णानंद सरस्वती और पंडित रामाचार्य जी महाराज, बौद्ध धर्म से वेन पी सिवली थेरो और भिक्खु प्रज्ञा दीप, इस्लाम से हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ दरगाह, अतहर खान और एजाज अहमद असलम, जैन से आचार्य लोकेश मुनि, सिख से सरदार परमपाल सिंह साबरा व सरदार सूरज सिंह नलवा और ईसाई से फादर डॉ. एमडी थॉमस व फादर जॉय पुलिस एसजे आदि को आमंत्रित किया गया है.
 
 पहला मौका है जब छह धर्मों के धार्मिक पेशवा एक मंच से अपने-अपने मजहब की बातें करते हुए भाईचारा,एकता,शांति का संदेश देंगे.इसे लेकर मगध के चार जिलों में भारी तैयारी की गई है.एक अनुमान के अनुसार, हजारों लोग यह संदेश सुनने आएंगे.सभी कार्यक्रम गया के गांधी मैदान में आयोजित किए जाएंगे.
 
pece mach
 
ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन

तीसरे दिन 18 मार्च को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों और शायरों से सुसज्जित कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा आयोजित किया जाएगा. इसमें मंजर भोपाली,जौहर कानपुरी,लता हया,हामिद भुसावली, सुनील कुमार तंग, शाइस्ता सना,नदीम फर्रुख,अतुल अजनबी,शबनम अली,पप्पू लखनवी,कमल हतवी,रेहाना इमाम आदि शायर व कवि सम्मिलित होंगे.वहीं, कार्यक्रम के अंतिम दिन मरहूम मुनव्वर हुसैन पहलवान की स्मृति में इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के तत्वाधान में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप  आयोजित की जाएगी.
 
नफरत को प्रेम से पाटें

पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव इकबाल हुसैन ने आवाज द वायस को बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन की जरूरत इसलिए है कि विश्व में इस वक्त काफी कटुता है.चाहे यूक्रेन का युद्द हो या देश में नफरती आबोहवा.मुहब्बत फलाने की सख्त जरूरत है.नफरत को प्रेम,सद्भाव से ही पाटा जा सकता है.
 
चार दिवसीय इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया है. जिसमें स्वागत समिति,चिकित्सा प्रकोष्ठ,लीगल सेल,मीडिया प्रकोष्ठ, सोवेनियर टीम आदि प्रमुख है.महोत्सव को आईएमए,चेंबर ऑफ कॉमर्स, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, इनरव्हील क्लब, बार एसोसिएशन, बाॅडी बिल्डर एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, बिल्डर एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन जैसे संगठनों का समर्थन प्राप्त है.इस अवसर पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार विश्व शांति का संदेश देते हुए बालू से आकृति उकेरेंगे.
 
peace
 
महोत्सव की सफलता में सक्रिय 

पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी इकबाल हुसैन, इंटरफेथ फोरम के सचिव अजमत हुसैन खान, प्रदीप जैन, अंकुश बग्गा एडवोकेट, पूर्व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, संतोष सिंह,असद परवेज उर्फ कमांडर रिंकू सिन्हा, नवाब खान, आसिफ जफर, हलीम खान,शिक्षाविद एवं खेल प्रेमी  मोती करीमी,जावेद अख्तर, फैसल रहमानी, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार, हफीज अख्तर, शाहिद खान, डॉक्टर अख्तर हुसैन, शबी आरफीन शम्सी आदि के अलावा दीपक चड्ढा, वार्ड पार्षद नैयर अहमद, मसूद मंजर एडवोकेट, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार, बार एसोसिएशन के बृजनंदन सिन्हा, होटल एसोसिएशन बोधगया के रणविजय सिंह, तमीमुद्दीन हंबल, अनिल कुमार सिंह, फौजी इमाम, बुलन्द इकबाल, शाहिद खान, शकील अहमद, अमीर सोहेल, फैजान अली, आनंद मोहन, आशीष कुमार सिंह, डॉ जेड खान, मुकुल कुमार, हसन रजा, शाहजहां खान,इमरान नबी, विकाश कुमार, मो. नवाब, वसीम अकरम आबिद अली,डॉ रजी अहमद का नाम प्रमुख हैं.