मेरठ: पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम मुठभेड़ में ढेर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 25-01-2025
Meerut: Prime accused of killing five people, Naeem, killed in encounter
Meerut: Prime accused of killing five people, Naeem, killed in encounter

 

मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने शनिवार तड़के मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश नईम को ढेर कर दिया. पिछले 10 दिनों से पुलिस नईम की तलाश में जुटी थी. मेरठ में 9 जनवरी को लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में राजमिस्त्री मोईन, उसकी 3 बेटियों और पत्नी की नृशंस हत्या का बदमाश नईम मुख्य आरोपी है.

लिसाड़ी गेट थाना के समर गार्डन क्षेत्र में पुलिस ने सुबह तड़के लगभग 3.45 मुठभेड़ में नईम बाबा को मार गिराया है.मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि बदमाश नईम को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है.

सोहेल गार्डन में मदीना कालोनी के पास पुलिस की नईम से मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तांत्रिक नईम ने अपने साले सलमान के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोईन, उसकी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या की थी.

दोनों पांच लोगों की हत्या में वांछित चल रहे थे. दोनों की तलाश के लिए मेरठ पुलिस की टीमें लगातार राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में दबिश दे रही थी.उन्होंने आगे बताया कि पुलिस इस हत्याकांड के दो आरोपी नजराना और तसलीम को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

मोईन की हत्या के बाद पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए लगातार जांच कर रही थी. लिसाड़ी गेट के आसपास लगे सीसीटीवी में नईम और सलमान घूमते नजर आए थे. दोनों मोइन और परिवार की हत्या करने के बाद नंगे पांव ही सोहेल गार्डन से निकले थे। दोनों के कंधे पर थैला था.

इसी थैले में खून से सने कपड़े और हत्या में इस्तेमाल किया हथियार रखा गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी की थी। लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आ रहे थे.