संविधान को लेकर मायावती का बयान, कहा-सुशासन वह है जो संविधान के अनुसार पूरे देश को साथ लेकर चले

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 19-04-2025
Mayawati's statement on the Constitution, said- Good governance is that which takes the whole country along as per the Constitution
Mayawati's statement on the Constitution, said- Good governance is that which takes the whole country along as per the Constitution

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
बहुजन समाज पार्टी (सपा) की प्रमुख मायावती ने शनिवार को कहा कि सुशासन वह है जो संविधान के अनुसार पूरे देश को साथ लेकर चले.
 
मायावती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि पश्चिम के महाराष्ट्र, गुजरात तथा दक्षिण भारत के कर्नाटक, तमिलनाडु व केरल में बसपा संगठन के गठन की तैयारी व मजबूती एवं पार्टी के जनाधार को बढ़ाने आदि पर दिल्ली में हुई बैठक में गहन समीक्षा की गई. आगे पूरे तन, मन, धन से पार्टी के कार्यों को दिशा-निर्देशानुसार बढ़ाने का संकल्प लिया गया.
 
उन्होंने कहा कि जनगणना व उसके आधार पर लोकसभा सीट का पुनः आवंटन, नयी शिक्षा नीति और भाषा थोपने आदि मुद्दों पर इन राज्यों तथा केन्द्र के बीच विवाद का राजनीतिक स्वार्थ के लिए उपयोग करने से जन तथा देशहित का प्रभावित होना स्वाभाविक. ‘गुड गवर्नेंस’ (सुशासन) वही जो पूरे देश को संविधान के हिसाब से साथ लेकर चले. 
 
कौशल के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़़ सकते हैं?

बसपा नेता ने कहा कि वैसे भी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले खासकर शोषित-उपेक्षित गरीबों, दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्ग आदि के बच्चे अंग्रेजी का ज्ञान अर्जित किए बिना आगे चलकर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और कौशल के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़़ सकते हैं? सरकार इस बात का जरूर ध्यान रखे. भाषा के प्रति नफरत अनुचित है.