मायावती का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- आरक्षण को खत्म करने में लगी है ये पार्टी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-01-2025
Mayawati
Mayawati

 

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण को खत्म करना चाहती है.  

मायावती बुधवार को 69 साल की हो गईं हैं. इस मौके पर उन्होंने लखनऊ के पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति के साथ पिछड़े लोगों को आरक्षण का पूरा लाभ नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और अनुसूचित जाति, जनजाति के अन्य महापुरुषों का अपमान और अनादर किया है. कांग्रेस आरक्षण के अधिकार को भी समाप्त करना चाहती है. उनके नेता ऐसी बातें कह भी चुके हैं.

मायावती ने कहा कि अब कांग्रेस अनुसूचित जाति-जनजाति और बाबासाहेब की हितैषी होने का दिखावा कर रही है. राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता संविधान दिखाते हैं और नीले कपड़े पहनकर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को लुभाना चाहते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भाजपा और समाजवादी पार्टी पर भी अलग-अलग हथकंडे अपनाकर मतदाताओं को बरगलाने का आरोप लगाया. उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं से इन सभी दलों से सावधान रहने और बसपा को जीत दिलाने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि अन्य दलों की राज्य सरकार मेरी सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं की नकल कर रही हैं. मेरी सरकार ने मजदूरों, व्यापारियों, बेरोजगारों, महिलाओं, युवाओं और विकलांगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं पेश की थी, जिनसे लोगों को काफी फायदा हुआ. पार्टी के नेता राज्य में फिर से बसपा की सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि दिल्ली में यदि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हुआ और गड़बड़ी न हुई तो बसपा को जीत मिलने जा रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिल्ली के साथ बिहार चुनाव में भी जीत दिलाने के लिए जुटने की अपील की.