मैक्स एस्टेट्स ने ‘दिल्ली वन’ परियोजना का किया अधिग्रहण, 1,400 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 24-04-2025
Max Estates acquires 'Delhi One' project, will invest Rs 1,400 crore
Max Estates acquires 'Delhi One' project, will invest Rs 1,400 crore

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
रियल एस्टेट कंपनी मैक्स एस्टेट्स लि. ने नोएडा में ठप पड़ी ‘दिल्ली वन’ परियोजना का दिवाला प्रक्रिया के माध्यम से अधिग्रहण करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इस संपत्ति को विकसित करने के लिए 1,400 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. उसने सात वर्ष के लंबे इंतजार के बाद नोएडा में ‘दिल्ली वन’ पर फिर से काम शुरू करने के लिए बुलेवार्ड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है.
 
मैक्स एस्टेट्स को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण (एनसीएलटी) और राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलएटी) से इस संबंध में क्रमश: फरवरी 2023 और अक्टूबर 2024 में अंतिम मंजूरी मिली गई थी.
 
मैक्स एस्टेट्स ने कहा, ‘‘ इस परियोजना से करीब 2,000 करोड़ रुपये की कुल बिक्री क्षमता और करीब 120 करोड़ रुपये की वार्षिक किराया आय क्षमता उत्पन्न होने की उम्मीद है.रियल एस्टेट कंपनी मैक्स एस्टेट्स ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कुछ कार्यालय परिसर विकसित किए हैं और आवासीय क्षेत्र में भी प्रवेश किया है.