बरेली. एक मौलवी ने दावा किया था कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने रमजान के दौरान रोजा न करके पाप किया है. अब उन्होंने तेज गेंदबाज की बेटी के होली मनाने को ‘अवैध’ और ‘शरीयत के खिलाफ’ बताया है.
शनिवार देर रात जारी एक वीडियो में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा, ‘‘वह छोटी बच्ची है... अगर वह बिना समझे होली खेलती है, तो यह कोई गुनाह नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है, तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा.’’
रजवी ने कहा कि उन्होंने शमी को पहले भी इस्लाम के सिद्धांतों का पालन करने की सलाह दी थी. इसके बावजूद उनकी बेटी का होली मनाते हुए एक वीडियो जारी किया गया.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शमी और उनके परिवार के सदस्यों से अपील की है... जो भी शरीयत में नहीं है, उसे अपने बच्चों को न करने दें. होली हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा त्योहार है, लेकिन मुसलमानों को होली नहीं मनानी चाहिए. अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली मनाता है, तो यह गुनाह है.’’
उन्होंने आईसीसी चौंपियंस ट्रॉफी में हाल ही में मिली जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई भी दी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीम इंडिया के कप्तान, सभी खिलाड़ियों और मोहम्मद शमी को उनकी सफलता के लिए तहे दिल से बधाई देता हूं.’’
इस महीने की शुरुआत में, रजवी ने कहा था कि शमी ने इस्लामी पवित्र महीने रमजान के दौरान रोजा न रखकर पाप किया है. शनिवार के वीडियो संदेश में, उन्होंने सुझाव दिया कि शमी सहित जो लोग रोजा नहीं रख सकते, उन्हें रमजान के बाद रोजा रखना चाहिए.
रजवी ने शमी को यह भी निर्देश दिया कि वे अपने परिवार के सदस्यों से शरीयत का अपमान न करने का आग्रह करें.