मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में दिए बयान पर दी सफाई

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 12-11-2024
Maulana Tauqeer Raza clarified his statement in Jaipur
Maulana Tauqeer Raza clarified his statement in Jaipur

 

नई दिल्ली
 
बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने जयपुर में दिए अपने बयान पर मंगलवार को सफाई दी. उन्होंने दिल्ली में  बातचीत की और कहा कि चैनल वालों ने मेरी बात को समझा नहीं या उन्होंने जानबूझकर मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया.  
 
मौलाना तौकीर रजा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैंने केवल स्पष्ट किया था. चैनल वालों ने मेरी बात को या तो समझा नहीं या फिर जानबूझकर मेरी बातों को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की गई. मैंने जो कहा चैनल ने सिर्फ हिंदू-मुस्लिम एंगल लिया है. मैंने हिंदू समाज के खिलाफ कोई बात नहीं कही, न ही हिंदू समाज से हमारा किसी किस्म का झगड़ा है.
 
हमारा झगड़ा केवल हुकूमत से है. हुकूमत बेईमानी कर रही है, हमारे देश का नुकसान कर रही है. इसलिए नहीं कि हुकूमत मुसलमानों की दुश्मन है, इसलिए हम उनकी मुखालफत (विरोध) कर रहे हैं. बल्कि हुकूमत हमारे देश का नुकसान कर रही है, इसलिए हम विरोध कर रहे हैं। हम अपने देश से प्यार करते हैं.
 
मैंने ये कहा था कि अगर ये बेईमानी बंद नहीं की गई, तो हम इस अंदाज में आएंगे और वो अंदाज कुछ भी हो सकता है. हो सकता है हमारे नौजवान संसद के सामने जाकर आत्मदाह कर लें, हुकूमत की रूह कांप जाएगी, मेरा यह कहने का मकसद था.
 
लेकिन मेरे बयान को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की गई, हिंदू समाज को डराने की कोशिश की गई. चैनल के माध्यम से बताया गया कि मैंने ये कहा है कि हमारे नौजवान आएंगे तो रूह कांप जाएगी, हिंदू समाज की रूह कांप जाएगी.
 
इस तरह की जो बातें चलाई जा रही हैं, इसका मतलब है कि वो लोग नफरत कम फैला रहे हैं आपके चैनल और मेन मीडिया नफरत फैलाने का काम कर रही है. जो नफरतें फैलाने का काम करता है, मैं समझता हूं कि वो देश को नुकसान पहुंचाने का काम करता है. जो देश को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा है वो देश प्रेमी नहीं हो सकता. देश का नुकसान करने वाले को मैं देशद्रोही मानता हूं.
 
इस देश में एकता, भाईचारा, प्यार मोहब्बत बनी रहे, इसकी कोशिश करना आपकी जिम्मेदारी है.सरकार वक्फ बिल पास करती है तो आपके पास क्या विकल्प हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वक्फ बिल को किसी कीमत पर पास नहीं होने दिया जाएगा.
 
ईशनिंदा के खिलाफ बिल लाइये. ईशनिंदा के खिलाफ कानून बनाइये. हम आपके साथ हैं. इस तरह के बिल लाने चाहिए कि जिससे देश की तरक्की हो, देश में भाईचारे का माहौल बने; एक दूसरे के धर्म पर, एक दूसरे के रहनुमा पर कोई टिप्पणी न कर सके.
 
इस तरह के बिल लाने का मतलब ये है कि आप पूरा देश बेच चुके हैं. अब वक्फ की जमीन आपकी नजर में हैं. उसे भी आप बेचना चाहते हैं, अपने दोस्तों में बांटना चाहते हैं. किसी भी कीमत पर ये नहीं होने दिया जाएगा.बता दें कि जयपुर में मौलाना तौकीर रजा खान ने वक्फ की जमीन को लेकर बयान दिया था.
 
उन्होंने कहा था कि किसी के बाप की औकात नहीं है कि वह हमारी संपत्ति को कब्जा सके. हमारे युवा बुजदिल नहीं है। हमने उनको रोक रखा है. जिस दिन हम सड़कों पर आ गए तो आपकी रूह कांप जाएगी। हुकूमत हमेशा बेईमान रही है और आज की ज्यादा है.