Thu May 08 2025 7:48:20 PM
  • Follow us on
  • Subcribe

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर इंडिया टीम को दी बधाई, शमी से कहा, 'कजा रोजे जरूर रखें'

Story by  एटीवी | Published by  rakesh_chaurasia@awazthevoice.in | Date 10-03-2025
Maulana Shahabuddin Razvi
Maulana Shahabuddin Razvi

 

बरेली. भारत ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की शानदार पारी के साथ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के अहम योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने टीम इंडिया को जीत की मुबारकबाद दी.  

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सोमवार को वीडियो बयान में कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीती इसकी मुझे बहुत खुशी है. मैं टीम इंडिया के कप्तान, तमाम खिलाड़ी और मोहम्मद शमी को दिल की गहराइयों के साथ जीत की मुबारकबाद देता हूं. इंडिया टीम ने भारत का झंडा पूरी दुनिया में बुलंद कर दिया है.

इसके अलावा मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मोहम्मद शमी से कहा कि उनके जो रोजे कजा हुए हैं, वो रमजान शरीफ के बाद रख लें. मौलाना ने ये भी कहा कि जब वे अपने घर वापस हों तो अपने परिवार के लोगों को समझाएं कि शरीयत का मजाक न बनाएं. खुदा और रसूल का खौफ दिल में रखना चाहिए. कयामत के दिन जवाबदेह होना है. शरीयत पर अमल जरूर करें.

इससे पहले मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा था कि मोहम्मद शमी ने पवित्र रमजान के माह में रोजा नहीं रखा. उन्होंने कहा था कि क्रिकेटर ने रोजा न रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है, शरीयत की नजर में वह मुजरिम हैं. मोहम्मद शमी को हरगिज ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं उनको हिदायत और नसीहत भी देता हूं कि इस्लाम के जो नियम हैं, उन पर वो अमल करें. क्रिकेट, खेलकूद भी करें, सारे काम अंजाम दें, मगर अल्लाह ने जो जिम्मेदारी बंदे को दी है, उनको भी निभाएं. इतनी तमाम चीजों को मोहम्मद शमी को समझना चाहिए.