मौलाना असगर अली इमाम मेहदी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष बने

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 14-07-2024
Maulana Asghar Ali Imam Mehdi
Maulana Asghar Ali Imam Mehdi

 

नई दिल्ली. सेंट्रल जमीयत अहल हदीस हिंद के अमीर माननीय मौलाना असगर अली इमाम महदी 14 जुलाई 2024 को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया. वे बोर्ड की कार्यकारी समिति और संविधान सभा के सदस्य हैं.

यह बैठक आईटीओ की प्याऊ मस्जिद में हुई. बोर्ड का मानना है कि शरीयत में महिला को उसके मासिक धर्म के अंत तक ही भरण-पोषण भत्ता देने का आदेश है, जिसके बाद महिला स्वतंत्र होकर दोबारा शादी कर सकती है. बोर्ड ने यह भी तर्क दिया कि इसके अलावा, अगर बच्चे महिला के साथ रहते हैं, तो उनके खर्चों का भुगतान करना पति की जिम्मेदारी है. इसलिए बोर्ड गुजारा भत्ते पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती देगा.

 

ये भी पढ़ें :  गुलाम मोहम्मद जाज: जिनके दम से जिंदा है कश्मीर में संतूर निर्माण

ये भी पढ़ें :  मुहर्रम की ‘ मेहंदी’ देखी है आपने

ये भी पढ़ें :  वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स फाइनल: भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता खिताब

ये भी पढ़ें :  मुहर्रम में किस चीज की अनुमति नहीं है?