मैटराइज एग्जिट पोल : झारखंड में एनडीए को बहुमत का मिलने का अनुमान, 'इंडी' गठबंधन को झटका

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-11-2024
Matrice exit poll: NDA expected to get majority in Jharkhand, setback for 'Indy' alliance
Matrice exit poll: NDA expected to get majority in Jharkhand, setback for 'Indy' alliance

 

नई दिल्ली. झारखंड में विधानसभा चुनाव बुधवार को समाप्त हो गए हैं. राज्य में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले गए, जबकि चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं चुनाव खत्म होने के साथ ही अब झारखंड को लेकर मैटराइज का एग्जिट पोल सामने आया है.  

जिसमें चुनाव में अलग-अलग पार्टियों को मिलने वाली सीटों और वोट शेयर का अनुमान लगाया गया है. मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार, राज्य में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है और झारखंड़ में इस बार भाजपा गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है, जबकि यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के साथ बने 'इंडी' गठबंधन को बड़ा झटका लगता दिख रहा है.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/173211159322_Matrice_exit_poll_NDA_expected_to_get_majority_in_Jharkhand,_setback_for_'Indy'_alliance_2.jpeg

बता दें कि झारखंड में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन होने का इतिहास रहा है. 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत होती है.

एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में भाजपा गठबंधन को 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक को 25 से 30 सीटें जीतने का दावा किया गया है. जबकि अन्य के खाते में 1 से 4 सीट जाने का अनुमान लगाया गया है.

साल 2019 के विधानसभा चुनावों में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीटें और एनडीए को 25 सीटें मिली थी.

वोट शेयरिंग की बात करें तो, मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा गठबंधन को 44.9 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. जबकि, जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन का वोट शेयर 38.2 फीसदी रह सकता है. वहीं, सर्वे में अन्य को 16.9 प्रतिशत वोट शेयर का अनुमान लगाया गया है.

मैटराइज एग्जिट पोल के सैंपल साइज की बात करें तो राज्य के 87 हजार से ज्यादा लोगों की राय इसके लिए ली गई. इसमें 41 से हजार से अधिक पुरुष, 29 हजार से ज्यादा महिलाएं और 15 हजार से अधिक युवाओं की राय शामिल है.