मैटराइज एग्जिट पोल : महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, गठबंधन को 150 से ज्यादा सीट मिलने का अनुमान

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 20-11-2024
Matrice Exit Poll: Mahayuti to get majority in Maharashtra, alliance expected to get more than 150 seats
Matrice Exit Poll: Mahayuti to get majority in Maharashtra, alliance expected to get more than 150 seats

 

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले गए. उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है, वहीं चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इसी बीच महाराष्ट्र चुनाव को लेकर मैटराइज का एग्जिट पोल सामने आ चुका है.  

इसमें राज्य में महायुति या महाविकास अघाड़ी में से किसकी सरकार बनने जा रही है? इसको लेकर अनुमान जारी कर दिया गया है. मैटराइज एग्जिट पोल के मुताबकि महाराष्ट्र में भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन 'महायुति' की राज्य में सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है.

एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 150-170 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) वाले गठबंधन महाविकास अघाड़ी को 110-130 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जाने की उम्मीद जताई गई है.

https://www.hindi.awazthevoice.in/upload/news/173211199223_Matrice_Exit_Poll_Mahayuti_to_get_majority_in_Maharashtra,_alliance_expected_to_get_more_than_150_seats_2.jpg

वोट शेयर की बात करें तो भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 48 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 42 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की उम्मीद जताई गई है. सर्वे में अन्य को 10 प्रतिशत वोट शेयर मिलने के कयास लगाए गए हैं.

मैटराइज के एग्जिट पोल के सैंपल साइज की बात करें तो इसमें 1 लाख 79 से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. इसमें 86 हजार से अधिक पुरुष, 61 हजार से अधिक महिलाएं और 32 हजार से ज्यादा युवाओं की राय शामिल है.

बता दें कि महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके बाद ही पता चल पाएगा कि राज्य में महायुति फिर से सरकार बनाएगी या महाविकास अघाड़ी सत्ता पर काबिज होगी. इससे पहले सर्वे के द्वारा चुनाव नतीजों का केवल अनुमान लगाया गया है.

सूबे में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी एमवीए गठबंधन के बीच है. महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे हैं.