मैनपुरी : सपा नेता अब्दुल नईम के अवैध रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 21-07-2024
Mainpuri: Bulldozer ran on illegal resort of SP leader Abdul Naeem, big action by district administration
Mainpuri: Bulldozer ran on illegal resort of SP leader Abdul Naeem, big action by district administration

 

मैनपुरी. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी और करहल नगर पंचायत के चेयरमैन अब्दुल नईम के अवैध रिसॉर्ट को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. रविवार को जिला प्रशासन ने भारी पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिससे आसपास के इलाके में सन्नाटा पसरा रहा.

करहल कस्बे के मोहल्ला ईदगाह कॉलोनी में चेयरमैन अब्दुल नईम का आलीशान रिसॉर्ट सरकारी तालाब की जमीन पर बना हुआ था. बीते साल करहल के पूर्व चेयरमैन संजीव यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इसकी शिकायत की थी. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी मैनपुरी को मामले की जांच के आदेश दिए थे.

डीएम ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया. जांच में पाया गया कि रिसॉर्ट चेयरमैन अब्दुल नईम की पत्नी फरजाना बेगम के नाम पर है. तहसीलदार करहल की कोर्ट में सुनवाई के बाद तहसीलदार ने 2 सितंबर 2023 को रिसॉर्ट को अवैध मानते हुए इसे ध्वस्त करने का आदेश जारी किया.

इस आदेश के खिलाफ फरजाना बेगम ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उनका पक्ष नहीं सुना गया. लेकिन जिलाधिकारी ने जांच में शिकायत को गलत बताते हुए तहसीलदार के आदेश को बरकरार रखा. इसके बाद ध्वस्तीकरण में देरी के चलते पूर्व चेयरमैन संजीव यादव ने मुख्यमंत्री से पुनः मुलाकात कर जल्द कार्रवाई की मांग की.

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिले के अधिकारियों में हलचल बढ़ गई. रविवार को करहल एसडीएम नीरज द्विवेदी, सीओ संतोष कुमार और कई थानों के पुलिस बल व पीएसी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और करीब आधा दर्जन बुलडोजरों की मदद से रिसॉर्ट को ध्वस्त कर दिया गया.